इंडियन इकोनॉमी में हो रही तेज बढ़ोतरी पर मूडीज की मुहर, ग्रोथ रेट अनुमान भी बढ़ाया

मूडीज ने 2023 के 'उम्मीद से ज्यादा मजबूत' आर्थिक आंकड़ों के आधार पर GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया है.

इंडियन इकोनॉमी में हो रही तेज बढ़ोतरी पर मूडीज की मुहर, ग्रोथ रेट अनुमान भी बढ़ाया

Moody’s raises India’s 2024 GDP forecast: ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ा दिया है. मूडीज ने 2024 के लिए GDP ग्रोथ का अनुमान 6.1 फीसद से बढ़ाकर 6.8 फीसद कर दिया है. मूडीज की तरफ से यह डेटा तब आया है जब भारत ने चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में अपनी वास्तविक GDP की वृद्धि दर 8.4 फीसद दर्ज की है. रॉयटर्स में छपी खबर के मुताबिक सब्सिडी में भारी गिरावट के चलते GDP ग्रोथ में बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

क्यों सुधारा अनुमान?

मूडीज ने 2023 के ‘उम्मीद से ज्यादा मजबूत’ आर्थिक आंकड़ों के आधार पर GDP ग्रोथ का अनुमान बढ़ाया है. दिसंबर तिमाही के आंकड़ों के बाद बार्कलेज ने 2023-24 के लिए अपने पूर्वानुमान को 110 बेसिस पॉइंट संशोधित कर 7.8 फीसद कर दिया है.

मूडीज ने 2024 के लिए अपने ग्लोबल मैक्रोइकॉनॉमिक आउटलुक में कहा है कि भारत की अच्छी अर्थव्यवस्था और 2023 में उम्मीद से ज्यादा मजबूत आंकड़ों की वजह से हमें अपना 2024 का विकास अनुमान 6.1 फीसद से बढ़ाकर 6.8 फीसद करना पड़ा है. मूडीज ने यह भी कहा कि भारत जी-20 अर्थव्यवस्थाओं में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा. मूडीज की तरफ से 2025 में विकास दर 6.4 फीसद रहने का अनुमान लगाया गया है.

विकास दर में मजबूती की वजह

मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस ने कहा कि सरकार के पूंजीगत खर्च और मजबूत विनिर्माण गतिविधि की वजह से 2023 में विकास दर मजबूत रही है. इसने कहा कि वैश्विक प्रतिकूलताओं के धीरे-धीरे कम होने के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था को आराम से 6 से 7 फीसद के बीच वास्तविक जीडीपी वृद्धि दर्ज करनी चाहिए.

मार्च तिमाही में भी अच्छी वृद्धि

एजेंसी ने कहा है कि दिसंबर तिमाही की मजबूत गति 2024 की मार्च तिमाही में भी जारी रही. इसमें मजबूत जीएसटी कलेक्शन, ऑटो बिक्री, उपभोक्ता आशावाद, दोहरे अंक की कर्ज वृद्धि, विनिर्माण और सेवाओं के विस्तार पीएमआई को आर्थिक वृद्धि में तेजी की वजह माना है.

Published - March 4, 2024, 02:57 IST