भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार को कहा है कि मॉनसून सीजन में अब तक देश में 37% अतरिक्त बारिश हुई है. विभाग (IMD) ने कहा है कि 21 जून तक देशभर में 13.78 सेमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश का पैमाना 10.05 सेमी है. देश में खरीफ सीजन और इसके बाद रबी सीजन में मिट्टी में नमी के लिए मॉनसून की बारिश का बड़ा महत्व है.
अच्छी फसल पर देश का ग्रामीण भारत टिका हुआ है और साथ ही देश की अर्थव्यवस्था के लिए भी ये बेहद अहम है.
21 जून तक का आंकड़ा
मौसम विभाग (IMD) ने एक बयान में कहा है, “इस साल दक्षिण-पश्चिम मॉनसून सीजन में 21 जून तक देश में हुई कुल बारिश लॉन्ग पीरियड एवरेज (LPA) से करीब 37% ज्यादा रही है.”
इसने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत में इस दौरान 71.3 एमएम बारिश हुई हुई है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 40.6 मिमी का है. ये सामान्य बारिश के मुकाबले 76% ज्यादा है.
सेंट्रल भारत में 145 मिमी बारिश
सेंट्रल भारत में इस अवधि में 145.8 मिमी बारिश हुई है, जबकि सामान्य बारिश का आंकड़ा 92.2 मिमी का है. इस तरह से इस साल अब तक 58 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है.
दक्षिणी पेनिनुला में इसी अवधि में 133.6 मिमी बारिश हुई है जो कि सामान्य से 24 फीसदी ज्यादा रही है. दूसरी तरफ, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी भारत में अभी तक 253.9 मिमी बारिश हुई है जो कि 224.8 मिमी के सामान्य के मुकाबले ज्यादा है.
दो दिन की देरी से आने के बाद पकड़ी रफ्तार
केरल में दो दिन की देरी से दस्तक देने के बाद देश के बाकी हिस्सों में मॉनसून तेज रफ्तार से आगे बढ़ा है. IMD ने कहा है कि सेंट्रल और सटे हुए उत्तर-पश्चिमी भारत में मॉनसून 7-10 दिन पहले ही आ गया है.
IMD ने कहा है कि हालांकि, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और पंजाब समेत देश के दूसरे हिस्सों में अगले सात दिनों में मॉनसून की किसी खास प्रगति की उम्मीद नहीं है.