उमस भरी गर्मी से मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने इन राज्यों में बारिश का जारी किया अलर्ट

Monsoon: उत्तराखंड में अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है.

monsoon, rain, delhi, ncr, IMD, skymet

मौसम विभाग का कहना है कि 19 से 21 अगस्त पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार बन गए हैं.

मौसम विभाग का कहना है कि 19 से 21 अगस्त पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार बन गए हैं.

देश में कई राज्य जहां बाढ़ के कहर से जूझ रहे हैं, वहीं कई राज्यों में उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया है. उत्तर भारत के कई राज्यों में गर्मी और उमस का सिलसिला जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने कहा है कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून (Monsoon) करीब दो हफ्तों बाद देश के उत्तरी हिस्सों में फिर सक्रिय हो रहा है. विभाग ने कहा ह‍ै कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से बारिश होने के आसार हैं.

19 से 21 अगस्त तक बारिश के आसार

चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (CSA) के मौसम विभाग का कहना है कि 19 से 21 अगस्त पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार बन गए हैं. इस बारिश से तापमान में भी गिरावट आएगी, जिससे बीते कुछ हफ्तों से पड़ रही उमस व तेज गर्मी से राहत मिलेगी.

दिल्ली-NCR में 20-21 अगस्त को बारिश का अनुमान

सीएसए के मौसम विभाग के वैज्ञानिक डॉ0 एस एन सुनील पांडेय ने बताया कि तेज गर्मी व उमस से बेहाल उत्तर भारत में करीब दो सप्ताह बाद मानसून फिर से सक्रिय होने की उम्मीद है. इससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को गर्मी व उमस से जल्द राहत मिल सकती है. मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 20 और 21 अगस्त को बारिश का अनुमान है.

Published - August 19, 2021, 05:06 IST