मॉनसून की बारिश के लिए दिल्ली वालों को करना होगा अभी इंतजार, जानिए राजधानी में कब होगी बारिश

दिल्ली में मॉनसूनः दिल्ली वालों को मॉनसून की बारिश के लिए कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा और लोगों को कड़ी गर्मी का भी सामना करना पड़ सकता है.

monsoon, rain, delhi, ncr, IMD, skymet

पूरे देश में भले ही मॉनसून की बारिश सामान्य से 37 फीसदी ज्यादा हुई है. साथ ही देश के कई हिस्सों में मॉनसून तकरीबन हफ्ते-10 दिन पहले ही पहुंच गया है. हालांकि, दिल्ली वालों को मॉनसून की बारिश के लिए अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा. इस दौरान देश की राजधानी में लोगों को कड़ी गर्मी का भी सामना करना पड़ सकता है. सामान्य तौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंचता है और 8 जुलाई तक पूरे देश में पहुंचता है.

दिल्ली में जून अंत तक भी नहीं आएगा मॉनसून

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि दिल्ली में जून के अंत तक भी मॉनसून आने की संभावना नहीं है और तब तक शहर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि बुधवार को सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो साल के इस समय के लिए सामान्य है. अधिकतम तापमान 39 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.

केरल में दो दिन की देरी से पहुंचा था मॉनसून

IMD ने मंगलवार को बताया है कि केरल में दो दिन की देरी से पहुंचने के बाद मॉनसून पूर्वी, मध्य और उत्तर पश्चिम भारत में 7 से 10 दिन पहले ही पहुंच गया. हालांकि, दिल्ली, राजस्थान के कुछ हिस्सों, हरियाणा और पंजाब समेत देश के बाकी हिस्सों में मॉनसून के अगले 7 दिनों के दौरान भी पहुंचने की संभावना नहीं है.

दिल्ली/NCR में 26 जून को हो सकती है हल्की बारिश

IMD के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि दिल्ली-NCR में 26 जून के आसपास हल्की बारिश का अनुमान है, लेकिन इस क्षेत्र को मॉनसून की बारिश के लिए और इंतजार करना होगा. मौसम विभाग ने पहले अनुमान जताया था कि दिल्ली में निर्धारित कार्यक्रम से 12 दिन पहले 15 जून तक मॉनसून की हवाएं चल सकती हैं. सामान्य तौर पर मानसून 27 जून तक दिल्ली पहुंचता है और 8 जुलाई तक पूरे देश में पहुंचता है.

एक निजी पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर ने बताया है कि पिछले साल 25 जून को दिल्ली में मॉनसून आ गया था और 29 जून तक पूरे देश में पहुंच गया था. एजेंसी के अधिकारी महेश पालावत ने बताया कि दिल्ली में जून के अंत के आसपास ही मॉनूसन की बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा, ‘‘पश्चिमी हवाएं उत्तर पश्चिम भारत के बाकी के हिस्सों में कुछ दिनों के लिए मॉनूसन को पहुंचने से रोक रही हैं. इनके कम से कम एक हफ्ते तक और रहने की उम्मीद है.’’

Published - June 23, 2021, 12:06 IST