महाराष्ट्र में भारी बारिश की चेतावनी, एनडीआरएफ के 15 दल तैनात

Monsoon: मौसम विभाग ने मुंबई, पड़ोसी जिलों ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है.

Monsoon, IMD, IMD Monsoon Prediction, agri stocks, stock markets, sensex

दक्षिणी हवाओं के प्रभाव के कारण 11 अगस्त से इन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है

दक्षिणी हवाओं के प्रभाव के कारण 11 अगस्त से इन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है

Monsoon: महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के अनुमान के मद्देनजर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 15 दलों को विभिन्न हिस्सों में तैनात किया गया है. एनडीआरएफ के महानिदेशक एस एन प्रधान ने ट्वीट कर कहा कि चार दलों को रत्नागिरी, दो-दो दलों को मुंबई, सिंधुदुर्ग, पालघर, रायगढ़ और ठाणे में तथा एक दल को कुर्ला (पूर्वी मुंबई उपनगर) में तैनात किया गया है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के अनुरोध पर इन दलों को पहले से ही तैनात किया जा रहा है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश का अनुमान जताया है. एनडीआरएफ के एक दल में आमतौर पर 47 कर्मी होते हैं और उनके पास नौकाएं, लकड़ी-खंभे काटने के औजार और बारिश तथा बाढ़ से प्रभावित पीड़ितों के लिए प्राथमिक चिकित्सा किट होती है.

मुंबई में दक्षिण-पश्चिम मानसून के दस्तक देने से शहर में तथा उसके उपनगरों में बुधवार को भारी बारिश हुई जिससे सड़कों और रेल की पटरियों पर जलभराव हो गया तथा उपनगरीय ट्रेन सेवाएं बाधित हो गयी. मौसम विभाग ने मुंबई, पड़ोसी जिलों ठाणे, पालघर और रायगढ़ जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है.

मुंबई में पहुंच चुकी है मानसून

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के दस्तक देने की जानकारी दी है. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल (CSMT) से पड़ोसी ठाणे और नवी मुंबई में वाशी तक जाने वाली लोकल ट्रेन सेवाओं को रेलवे की कुछ पटरियों के जल भराव की वजह से पानी में डूब जाने के कारण निलंबित कर दिया गया है.

जनजीवन हुआ प्रभावित

मॉनसून के कारण देश की वित्तीय राजधानी और उसके उपनगरों में सुबह भारी बारिश (Raining In Mumbai) हुई, जिससे जन-जीवन प्रभावित हुआ.

आईएमडी के एसआईडी, पुणे में जलवायु अनुसंधान और सेवाओं के प्रमुख के एस होसलीकर ने ट्वीट किया, ‘‘अच्छी खबर है. मुंबई-ठाणे-पालघर पर आज नौ जून को दक्षिण पश्चिम मॉनसून के दस्तक देने की घोषणा हो गयी है.

मानसून आज गुजरात के वलसाड, महाराष्ट्र में नागपुर और फिर भद्राचलम तुनी से गुजर रहा है. महाराष्ट्र के बाकी हिस्सों में अगले दो-तीन दिनों में मॉनसून के पहुंचने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.’’

Published - June 10, 2021, 02:11 IST