टेलीकॉम कंपनियां आने वाले दिनों में तो मोबाइल टैरिफ बढ़ा सकती हैं, एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्ठल के बयान से कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं. गोपाल विट्ठल ने भारतीय टेलीकॉम इंडस्ट्री के टैरिफ प्राइस स्ट्रक्चर की खामियां बताते हुए कहा, कि ग्राहकों को ज्यादा डेटा इस्तेमाल की ज्यादा कीमत चुकानी चाहिए. गोपाल विट्ठल के बयान से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि भविष्य में टेलीकॉम कंपनियां या तो अनलिमिटेड डेटा पैक की दरें बढ़ा सकती हैं या मोबाइल टैरिफ महंगे होंगे.
भारत में टेलीकॉम इंडस्ट्री के प्राइसिंग मॉडल पर गोपाल विट्ठल ने कहा कि किसी भी उपभोक्ता इंडस्ट्री में जो ज्यादा कीमत चुकाता है उसे ज्यादा बेहतर सेवा मिलती है और जो कम कीमत चुकाता है उसे हल्की सेवा मिलती है, उन्होंने कहा कि जिस ग्राहक की जरूरत कम है उसके लिए ज्यादा कीमत का प्लान खरीदने की जरूरत नहीं लेकिन भारत में प्राइसिंग स्ट्रक्चर ऐसा है, जहां पर सभी के लिए एक तरह का ही टैरिफ प्लान है.
एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर ने बुधवार को यह बयान कंपनी के मार्च तिमाही नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए दिया है. मार्च तिमाही के दौरान एयरटेल के मुनाफे में करीब 50 फीसद बढ़ोतरी हुई है और कुल मुनाफा 3006 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है. मार्च तिमाही में कंपनी के ग्राहकों में हुई बढ़ोतरी और प्रति यूजर औसत रेवेन्यु यानी ARPU बढ़ने की वजह से मुनाफा बढ़ा है. एयरटेल का ARPU बढ़कर 193 रुपए तक पहुंच गया है जो पिछले साल मार्च अंत में 178 रुपए हुआ करता था.
एयरटेल के भविष्य की रणनीति पर गोपाल विट्ठल ने कहा कि कंपनी को 5जी सेवा की वजह से डेटा खपत में बढ़ोतरी की उम्मीद है और इसकी वजह से कंपनी के ARPU में बढ़ोतरी का संभावना है क्योंकि देश में 5जी मोबाइल हैंडसेट्स की ग्रोथ 10-11 फीसद बढ़ रही है.