लेह में विश्व की सर्वाधिक ऊंचाई पर मोबाइल सिनेमा घर स्थापित कर रचा इतिहास

Mobile Cinema: केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मोबाइल सिनेमा घर को एनएसडी मैदान लेह में स्थापित किया गया है.

  • Team Money9
  • Updated Date - August 29, 2021, 03:45 IST
Mobile Cinema, leh, central government, government

राज्‍य सरकार को उन इलाकों में रात्रि कर्फ्यू लगाने पर विचार करना चाहिए जिनमें कोविड संक्रमण अधिक फैल रहा है

राज्‍य सरकार को उन इलाकों में रात्रि कर्फ्यू लगाने पर विचार करना चाहिए जिनमें कोविड संक्रमण अधिक फैल रहा है

विश्व की सबसे अधिक ऊंचाई पर लेह में एक सिनेमा घर स्थापित किया गया है. यह मोबाइल सिनेमा (Mobile Cinema) घर समुद्र तल से करीब 11, 562 की ऊंचाई पर स्थापित करके इतिहास रचा गया है. इस मोबाइल सिनेमा (Mobile Cinema) घर के स्थापित होने से क्षेत्र के लोगों में बहुत उत्साह है. केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में मोबाइल सिनेमा घर को एनएसडी मैदान लेह में स्थापित किया गया है. सिनेमा घर को स्थापित करने की पहल नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा ने की है. सिनेमा घर लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के प्रधान थुप्स्तान शिवांग और अभिनेता पंकज त्रिपाठी की मौजूदगी में किया गया.

सिनेमा घर को लेकर स्थानीय लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह

पहले दिन ही इस सिनेमा घर में चांगपा खानाबदोश पर आधारित लघु फिल्म सेकूल को प्रदर्शित किया गया. इसे देखने के लिए स्थानीय लोगों में जबरदस्त उत्साह है. सिनेमा घर पूरी तरह से दर्शकों से भरा हुआ है.

इस राज्‍य में लगाया जाएगा नाइट कर्फ्यू

केरल में कोविड से संक्रमित लोगों की तेजी से बढती संख्‍या को देखते हुये, मुख्‍यमंत्री पिनराई विजयन ने घोषणा की है कि कल से राज्‍य में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रि कर्फ्यू लगाया जाएगा. यह फैसला केन्‍द्र सरकार के उस सुझाव के दो दिन बाद आया है जिसमें कहा गया था कि राज्‍य सरकार को उन इलाकों में रात्रि कर्फ्यू लगाने पर विचार करना चाहिए जिनमें कोविड संक्रमण अधिक फैल रहा है. कल राज्‍य में 31 हजार 265 लोगों में कोविड संक्रमण की पुष्टि हुई है जबकि 153 कोविड संक्रमित मरीजों की मौत हो गई.

राज्‍य में लगातार चार दिनों से प्रतिदिन 30 हजार से अधिक लोग कोविड से संक्रमित हो रहे हैं. राज्‍य सरकार ने कोविड के लिए अतिरिक्‍त दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं और कहा है कि उन शहरी वार्डों और पंचायतों में विशेष रूप से सख्‍त लॉकडाउन लगाया जाएगा, जहां पर साप्‍ताहिक संक्रमण का अनुपात सात से अधिक है.

केन्‍द्रीय गृहसचिव अजय भल्‍ला ने गुरुवार को केरल की कोविड-19 स्थिति का जायजा लेते हुए कहा था कि राज्‍य में संक्रमण पर रोक लगाने के लिये और अधिक प्रयास करने होंगे.

इस महीने की शुरूआत में केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने केरल का दौरा किया था और राज्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए केरल के लिए तीन अरब दो करोड रुपए के विशेष पैकेज की घोषणा की थी.

Published - August 29, 2021, 03:45 IST