1 साल में दूध के दाम 10 फीसद तक बढ़े

जून 2023 में टोंड और फुल क्रीम दूध का दाम क्रमश: 9% और 10% बढ़ा

1 साल में दूध के दाम 10 फीसद तक बढ़े

बीते एक साल में टोंड और फुल क्रीम दूध की कीमतों में 9 से 10 फीसद की बढ़ोतरी हुई है. संसद में एक सवाल के लिखित जवाब में मत्स्यपालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री परशोत्तम रूपाला ने बताया है कि पिछले साल की तुलना में इस साल जून में टोंड और फुल क्रीम दूध के दाम में क्रमश: करीब 9 फीसद और करीब 10 फीसद की बढ़ोतरी हुई है.

बीते 3 साल में कीमतों में भारी बढ़ोतरी नहीं हुई: रूपाला
रूपाला का कहना है कि नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले तीन साल में देश में दूध की कीमतों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी नहीं हुई है. एनडीडीबी के आंकड़ों के मुताबिक जून 2023 में टोंड दूध का दाम 51.6 रुपए प्रति लीटर था जो कि पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 8.86 फीसद ज्यादा था. जून 2022 में टोंड दूध का दाम 47.4 रुपए प्रति लीटर था. वहीं पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले जून 2023 में फुल क्रीम दूध का दाम 9.86 फीसद बढ़कर 64.6 रुपए प्रति लीटर हो गया था. आंकड़ों के मुताबिक जून 2022 में फुल क्रीम दूध का दाम 58.8 रुपए प्रति लीटर था.

दूध और दुग्ध उत्पादों की कीमतों को कम करने के लिए सरकार ने क्या कदम उठाए हैं इस सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि सरकार का पशुपालन एवं डेयरी विभाग (डीएएचडी) देश में दूध की खरीद और बिक्री के मूल्यों को विनियमित नहीं करता है. उनका कहना है कि सहकारी और निजी डेयरियों के द्वारा उनकी उत्पादन लागत और बाजार शक्तियों के आधार पर कीमतों को तय किया जाता है.

Published - August 11, 2023, 07:32 IST