बाइक पानी की तरह पीती है पेट्रोल? ये टिप्स माइलेज बढ़ाने में करेंगे मदद

Mileage Tips: एयर फिल्टर को नियमित समय पर साफ करते रहें. इंजन में जाने वाली हवा इन फिल्टर्स के माध्यम से जाती है.

Bike Insurance Premium, insurance policy, IRDA, DISCOUNT, ONLINE POLICY

बीमा नियामक इरडा ने पांच सालों वाली थर्ड-पार्टी बीमा को अनिवार्य बना दिया है

बीमा नियामक इरडा ने पांच सालों वाली थर्ड-पार्टी बीमा को अनिवार्य बना दिया है

Mileage Tips: बाइक राइडिंग के गलत तरीकों के चलते इंजन पर दबाव पड़ने लगता है, जिसकी वजह से माइलेज में कमी आने लगती है.

आज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स (Mileage Tips) लेकर आए हैं, जिन्हें फॉलो करने के बाद आप अपनी बाइक का माइलेज बढ़ा सकते हैं.

रेगुलर सर्विस

टू-व्हीलर की सर्विस रेगुलर कराने से इंजन एक दम दुरस्त रहता है, जिसकी वजह से परफॉरमेंस के साथ-साथ माइलेज पर भी अच्छा असर पड़ता है. इसलिए वाहन की सर्विस बिलकुल भी मिस न करें.

एयर फ़िल्टर ठीक होना है जरूरी

एयर फिल्टर को नियमित समय पर साफ करते रहें. इंजन में जाने वाली हवा इन फिल्टर्स के माध्यम से जाती है. अगर ये फिल्टर गंदे हो जाते हैं, तो इंजन को पर्याप्त हवा नहीं मिलती है.

इस वजह से भी बाइक की परफॉर्मेंस और माइलेज पर असर पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि समय-समय पर बाइक के एयर फिल्टर्स को साफ करते रहें.

ऑयल फ़िल्टर

कई बार इंजन तक किन्हीं वजहों से गंदगी पहुंच जाती है. ऐसे में अगर आपकी मोटरसाइकिल के इंजन में लगा ऑयल फिल्टर ठीक है, तो ये इंजन में गंदगी को रोका जा सकता है. ये फ़िल्टर कुछ समय में खराब हो जाता है ऐसे में इसे बदलवा देना चाहिए.

टायर साइज

जितनी भी स्पोर्ट्स बाइक हैं, उन सभी में कई बार लोग चौड़े टायर लगवा लेते हैं, लेकिन ये इंजन पर दबाव डालने लगते हैं.

टायर्स में सही एयर प्रेशर रखें

बाइक हो या स्कूटर अगर आप बेहतर माइलेज चाहते हैं, तो हफ्ते में 2 बार अपनी गाड़ी के टायर्स में हवा चेक कराते रहें. याद रहे टायर्स में हवा उतनी ही रखें जितनी कंपनी ने रेकमंड की है. कम हवा होने से टायर्स और इंजन दोनों पर भार पड़ता है

स्पीड और गियर रखें सही

कम गियर में ज्यादा स्पीड पर बाइक दौड़ाएंगे, तो इससे इंजन पर जोर पड़ने की वजह से बाइक का माइलेज कम हो जाता है. बाइक का माइलेज अगर आप हासिल करना चाहते हैं, तो गियर और स्पीड का संतुलन बनाए रखें .

ब्रेक और क्लच का इस्तेमाल सोच समझ कर करें

अपनी बाइक में क्लच और ब्रेक का इस्तेमाल काफी सोच-समझकर करना चाहिए, क्योंकि ये दोनों चीजें ही आपके माइलेज को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

अगर आप बाइक में तेज गति में एकदम से ब्रेक का इस्तेमाल करते हैं, तो ऐसे में आपको इंजन की पॉवर एकदम से कम हो जाती है और फिर बाइक को उसी लेवल पर ले जाने के लिए आपको ज्यादा पावर खर्च करनी पड़ती है.

स्पार्क प्लग को साफ रखें

स्पार्क प्लग गंदा होने पर बाइक धुआं देने लगती है. इसका असर बाइक की माइलेज पर पड़ता है. मार्केट में ट्विन हेड स्पार्क प्लग भी मौजूद हैं, जो ईंधन का पूरा दोहन करते हैं. इससे बाइक की माइलेज बढ़ेगी.

Published - July 8, 2021, 05:59 IST