Microsoft और OYO ने मिलाया हाथ, होटल कारोबारियों को होगा फायदा

Microsoft-OYO: छोटे और मध्यम होटल और घरेलू स्टोरफ्रंट संचालित करने वाले संरक्षकों को लाभान्वित करने के लिए सॉल्‍यूशन तैयार किए जाएंगे.

OYO IPO

इस गठबंधन के हिस्से के रूप में OYO, OYO प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए स्मार्ट रूम अनुभव विकसित करेगा. जैसे कि प्रीमियम और अपने मेहमानों के लिए कस्‍टमाइज्‍ड इन-रूम एक्‍सपीरियंस. 

इस गठबंधन के हिस्से के रूप में OYO, OYO प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए स्मार्ट रूम अनुभव विकसित करेगा. जैसे कि प्रीमियम और अपने मेहमानों के लिए कस्‍टमाइज्‍ड इन-रूम एक्‍सपीरियंस. 

Microsoft-OYO: Microsoft और हॉस्पिटैलिटी फर्म OYO ने नेक्स्ट-जेन ट्रैवल और हॉस्पिटैलिटी उत्पादों और तकनीकों को सह-विकसित करने के लिए बहु-वर्षीय रणनीतिक गठबंधन में प्रवेश किया है. कंपनियों ने गुरुवार को कहा, “OYO क्लाउड-आधारित इनोवेशन को चलाने और हॉस्पिटैलिटी व ट्रैवल टेक उद्योग की फिर से कल्पना करने के लिए Microsoft Azure को एक प्रमुख key के रूप में अपनाएगा. छोटे और मध्यम होटल और घरेलू स्टोरफ्रंट संचालित करने वाले संरक्षकों को लाभान्वित करने के लिए सॉल्‍यूशन तैयार किए जाएंगे. माइक्रोसॉफ्ट ने ओयो में रणनीतिक इक्विटी निवेश भी किया है.

37 करोड़ रुपये का निवेश

इससे पहले अगस्त में एक RoC फाइलिंग में OYO ने कहा था कि Microsoft Corporation ने निजी प्लेसमेंट के आधार पर इक्विटी शेयर और अनिवार्य कंवर्टिबल क्‍युमले‍टिव वरीयता शेयर जारी करके OYO में लगभग 5 मिलियन अमरीकी डाॅलर (लगभग 37 करोड़ रुपये) का निवेश किया है.

ओयो होटल्स एंड होम्स, ग्लोबल सीओओ और मुख्य उत्पाद अधिकारी अभिनव सिन्हा ने कहा, “हम छोटे और स्वतंत्र होटल और घर के मालिकों के लिए व्यापार के अवसरों को बेहतर बनाने और यात्रियों के लिए अनुभवों को फिर से परिभाषित करने के अपने निरंतर प्रयास में माइक्रोसॉफ्ट के साथ हाथ मिलाने के लिए उत्साहित हैं.

इस गठबंधन के हिस्से के रूप में OYO, OYO प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के लिए स्मार्ट रूम अनुभव विकसित करेगा. जैसे कि प्रीमियम और अपने मेहमानों के लिए कस्‍टमाइज्‍ड इन-रूम एक्‍सपीरियंस.

Published - September 9, 2021, 04:54 IST