MG Motor ने अपनी मिड-साइज SUV Astor को 9.78 लाख रुपये के शुरुआती प्राइस पर लॉन्च किया है. इसका टॉप मॉडल 16.78 लाख रुपये में उपलब्ध होगा. Astor का मुकाबला किया की सेल्टोस, स्कोडा कुशाक और ह्युंडई की क्रेटा से होगा. इसके लिए बुकिंग 21 अक्टूबर से शुरू होगी. बुकिंग कंपनी की डीलरशिप और ऑनलाइन कराई जा सकेगी. हालांकि, कस्टमर्स इसे सोमवार से प्री-रिजर्व करा सकते हैं.
MG Motor की यह भारत में पांचवी कार है, जो एक तरह से MG ZS EV का पेट्रोल पावर्ड वर्जन है. इसके अलावा नई MG Astor कंपनी की पहली ऐसी कार है, जिसमें AI बेस्ड पर्सनल असिस्टेंट और Level 2 ऑटोनॉमस टेक के साथ ADAS फंक्शन्स मिलते हैं.
4 ट्रिम में होगी उपलब्ध
MG ने पुष्टि की है कि वह इस साल के अंत से पहले एस्टर की कम से कम 5,000 इकाइयों को रोल आउट करने का लक्ष्य बनाया गया है.वहीं यह कंपनी के भारत पोर्टफोलियो में एमजी हेक्टर के नीचे स्लॉट की गई है.Astor चार मुख्य ट्रिम स्तरों- स्टाइल, सुपर, स्मार्ट और शार्प में उपलब्ध होगी.जिसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल डिसेंट कंट्रोल और ट्रैक्शन कंट्रोल सहित 27 सेफ्टी फीचर्स इसके बेस स्टाइल ट्रिम के लिए भी स्टैंडर्ड तौर पर दिए जाएंगे.हालांकि रेंज-टॉपिंग एस्टर में कुल 49 सेफ्टी फीचर्स को शामिल किया गया है.
3 साल की असीमित किमी वारंटी
नई MG Astor को तीन साल की असीमित किमी वारंटी मिलती है, और साथ ही इसे बढ़ाने का विकल्प भी है. कंपनी का कहना है कि एस्टर की मेंटेनेंस कॉस्ट महज 47 पैसे प्रति किलोमीटर है.MG Motor India ने Astor के लिए एक बायबैक प्लान की भी घोषणा की है जिसके तहत ग्राहक 3 साल बाद वाहन का 60 प्रतिशत तक मूल्य प्राप्त कर सकते हैं.
फीचर्स की लंबी सूची शामिल
अपकमिंग MG Astor में कुछ सेगमेंट-फर्स्ट और दिलचस्प फीचर्स मिलेंगे.इस SUV में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लैस वॉयस असिस्टेंट, एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ आएगी.जो मूल रूप से ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग (AEB), एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, लेन डिपार्चर जैसे बिट्स को सक्षम करने के लिए एक कैमरा और रडार का उपयोग करती है.
इसके अलावा, MG Astor में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, टायर प्रेशर मॉनिटर (टीपीएमएस), 360-डिग्री कैमरा, ड्राइविंग मोड जैसे नॉर्मल, अर्बन, डायनेमिक), पैनोरमिक सनरूफ और साथ ही एक 10-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा? जो Android Auto और Apple CarPlay को सपोर्ट करता है.
इंजन विकल्प और गियरबॉक्स
MG Astor केवल पेट्रोल SUV है, और इसमें दो इंजन विकल्प मिलते हैं, जिसमें पहला 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड यूनिट और एक 1.3-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है.इसका 1.5 लीटर इंजन 110 hp की पावर और 140 Nm का टार्क पैदा करता है, वहीं 1.3 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन 138 hp की पॉवर और 220 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा.इन इंजन को मैनुअल गियरबॉक्स और 8-स्पीड सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.