महंगी हुईं मारुति सुजुकी की गाड़ियां, कंपनी ने 1.9% तक बढ़ाए दाम

MSI Price Hike: केवल सेलेरियो के दाम में कोई अंतर नहीं आया है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसने लागत बढ़ने के कारण यह फैसला लिया है

maruti suzuki hikes prices of all models by 1.9 percent, except celerio

कंपनी इससे पहले इस साल जनवरी और अप्रैल में कुल 3.5 फीसदी तक प्राइस हाइक कर चुकी है

कंपनी इससे पहले इस साल जनवरी और अप्रैल में कुल 3.5 फीसदी तक प्राइस हाइक कर चुकी है

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) ने अपने सभी प्रॉडक्ट्स की कीमतें 1.9 प्रतिशत तक बढ़ दी हैं. केवल सेलेरियो के दाम में कोई अंतर नहीं आया है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उसने लागत बढ़ने के कारण यह फैसला लिया है.

प्रॉडक्ट्स की एक्स-शोरूम प्राइस (दिल्ली) में औसतन 1.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. MSI ने इस साल ये तीसरी बार कीमतें बढ़ाई हैं. इससे पहले कंपनी ने जनवरी और अप्रैल में कुल 3.5 फीसदी तक प्राइस हाइक किया था.

मौजूदा समय में MSI एंट्री-लेवल हैचबैक ऑल्टो से लेकर S-CROSS जैसे मॉडल बेचती है. इनके दाम क्रमशः 2.99 लाख रुपये और 12.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस, दिल्ली) हैं.

कार निर्माता ने बीते महीने कहा था कि इनपुट कॉस्ट में उछाल आने से कीमतें बढ़ाना जरूरी हो गया है, ताकि प्रॉफिटेबिलिटी बनाई रखी जा सके. MSI के सीनियर एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर (सेल्स एंड मार्केटिंग) शशांक श्रीवास्तव ने तब कहा था कि स्टील की कीमतें सालभर में 38 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर मई-जून में 65 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच चुकी हैं. ऐसे में कंपनी के पास प्रॉडक्ट्स की कीमतें बढ़ाने के अवाला कोई और विकल्प नहीं बचा है.

Published - September 6, 2021, 11:53 IST