कोरोना संक्रमण कम होने पर कई देशों ने प्रतिबंधों में राहत दी

विभिन्न देशों की यात्रा के लिए मांग 35-85 फीसद बढ़ रहे हैं. कई देश टीकाकरण व अन्य शर्तों के साथ भारतीय यात्रियों का स्वागत कर रहे हैं.

COVID-19, Black Fungus, corona patients, covid 19 cases, corona,

अभी तक, भारत का 28 देशों के साथ द्विपक्षीय समझौता है. इन 28 देशों में से कई ने कोरोनावायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था Pixabay

अभी तक, भारत का 28 देशों के साथ द्विपक्षीय समझौता है. इन 28 देशों में से कई ने कोरोनावायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था Pixabay

भारत को COVID-19 के कहर से कुछ राहत मिलने और टीकाकरण अभियान पूरे जोरों पर होने के साथ, कई देशों ने देश के यात्रियों पर प्रतिबंधों में ढील दी है. जिन देशों ने भारतीयों पर यात्रा प्रतिबंधों में ढील दी है, उनमें 16 यूरोपीय देश हैं – फ्रांस, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, बुल्गारिया, फिनलैंड, जर्मनी, ग्रीस, हंगरी, आइसलैंड, आयरलैंड, लातविया, नीदरलैंड, स्लोवेनिया, स्पेन, स्वीडन और स्विटजरलैंडशामिल हैं.

दूसरी ओर, भारत ने अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है. अभी तक, भारत का 28 देशों के साथ द्विपक्षीय समझौता है. इन 28 देशों में से कई ने कोरोनावायरस की दूसरी लहर के मद्देनजर भारत की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया था. इनमें ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, कनाडा, हांगकांग, इंडोनेशिया, ईरान, कुवैत, न्यूजीलैंड, ओमान सऊदी अरब, सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, फ्रांस, जर्मनी और इटली शामिल थे.

भारतीयों के लिए कई देशों ने खोले अपने दरवाजे

मालदीव, क्रोएशिया, दक्षिण अफ्रीका, स्विट्जरलैंड, रूस, लेबनान, जर्मनी, यूक्रेन, यूएई, तुर्की और आइसलैंड जैसे देशों ने भारतीयों के लिए टीकाकरण व अन्य शर्तों के साथ गैर-जरूरी यात्रा की अनुमति देना शुरू कर दिया है. ट्रैवल एक्सपर्ट्स के मुताबिक मालदीव, रूस, स्विट्जरलैंड और संयुक्त अरब अमीरात जैसे विभिन्न देशों की यात्रा के लिए मांग महीने-दर-महीने 35-85 फीसद बढ़ रहे हैं. क्योंकि कई देश टीकाकरण व अन्य शर्तों के साथ भारतीय यात्रियों का स्वागत कर रहे हैं.

ऑनलाइन बुकिंग में सबसे ज्यादा बढ़ोतरी

भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन ट्रैवल पोर्टल, मेकमाईट्रिप (makemytrip) के मुताबिक पिछले महीने की तुलना में जुलाई में अंतरराष्ट्रीय हॉलिडे पैकेजों के बारे में 35 फीसदी ज्यादा लोगों ने सर्च किया है. मालदीव और रूस जैसे पसंदीदा देश के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. मेक माई ट्रिप (make my trip) के सीनियर अधिकारी विपुल प्रकाश ने बताया कि अन्य यूरोपीय देश भी लगातार सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय हॉलिडे पैकेजों की सूची में अपना स्थान बना रहे हैं. विपुल की माने तो आने वाले कुछ महीनों में भारतीय यात्रियों के लिए दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ और पर्यटक स्थलों के खुलने की संभावना है.

कॉर्पोरेट्स को भी है यात्रा करने का इंतजार

एमआईसीई (MICE) के कंट्री हेड राजीव काले ने कहा कि 17 यूरोपीय देशों द्वारा भारत के कोविशील्ड वैक्सीन की स्वीकृति के बाद यूरोप के देश यात्रा के लिए तेजी से सर्च किए जा रहे हैं. सप्ताह-दर-सप्ताह 50 फीसद की वृद्धि देखी जा रही है. काले ने कहा कि भारत के कॉरपोरेट भी अपने प्रोत्साहन दौरों को फिर से शुरू करने की उम्मीद कर रहे हैं.

वीएफएस ग्लोबल में दक्षिण एशिया, मध्य पूर्व और उत्तरी अफ्रीका व अमेरिका के क्षेत्रीय समूह के चीफ ऑफिसर विनय मल्होत्रा ने कहा कि हाल के दिनों में कोरोना दर में काफी गिरावट आई है. हमें उम्मीद है की इस गिरावट के बाद और अधिक देश भारतीय यात्रियों के लिए अपनी सीमाएं खोलेंगे. मल्होत्रा ने कहा कि ट्रैवल इंडस्ट्री ने आर्थिक मंदी से लेकर युद्ध व आतंकवादी हमलों तक कई प्रतिकूलताओं का सामना किया है. यात्रा को अपने पैरों पर वापस लाने के उद्देश्य से मजबूत इरादों के साथ हम अभी भी आशावादी बने हुए हैं.

Published - July 22, 2021, 06:42 IST