'मिशन पोषण 2.0' का लोगो और टैगलाइन बनाओ और इनाम में एक लाख रुपये ले जाओ

पेंटिंग करने का शौक रखने वालों को सरकार एक लाख रुपये जीतने का मौका दे रही है. सरकार ने मिशन पोषण 2.0 के लिए लोगो बनाने के लिए प्रविष्टियां मंगाई हैं

'मिशन पोषण 2.0' का लोगो और टैगलाइन बनाओ और इनाम में एक लाख रुपये ले जाओ

अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति दर 5.30 फीसदी रही

अगस्त में खुदरा मुद्रास्फीति दर 5.30 फीसदी रही

अगर आप पेंटिंग करने का शौक रखते हैं और डिजाइनिंग में आपकी रुचि है तो सरकार आपको एक लाख रुपये जीतने का मौका दे रही है. दरअसल सरकार ने मिशन पोषण 2.0 के लिए लोगो बनाने के लिए प्रविष्टियां मंगाई है. जिस शख्स के लोगो का चयन किया जाएगा उसे एक लाख रुपये का इनाम सरकार की ओर से दिया जाएगा. महिला एवं बाल कल्याण मंत्रालय की ओर से इस इनाम की घोषणा की गई है.

‘मिशन पोषण 2.0’ टैगलाइन के साथ बनाना होगा लोगो

सरकार ने इस प्रतियोगिता की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है. वेबसाइट के अनुसार पोषण 2.0 का लोगो ‘मिशन पोषण 2.0’ टैगलाइन के साथ बनाना है. प्रविष्टियां भेजने की आखिरी तारीख 15 सितंबर, 2021 है.

लोगो भेजने के लिए इन शर्तों को मानना होगा

इस प्रतियोगिता के लिए सरकार की ओर से कुछ शर्तें रखी गई हैं, जिसका सभी को पालन करना होगा. इन शर्तों के अनुसार प्रविष्टि भेजने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए. लोगो और टैगलाइन ओरिजिनल होना चाहिए. इसी के साथ टैगलाइन लिखने और लोगो बनाने में किसी की नकल ना की गई हो और ना ही उसे कहीं से कॉपी-पेस्ट किया गया हो.
लोगो पूरी तरह से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर बनाया जाना चाहिए. लोगो के डिजाइन पर कोई भी वाटरमार्क नहीं होना चाहिए. एक ही प्रतियोगी कई तरह के डिजाइन नहीं भेज सकेगा. टैगलाइन हिंदी या अंग्रेजी किसी भाषा में दिया जा सकता है. विजेता की घोषणा MyGov ब्लॉग पेज पर की जाएगी. इसी के साथ विजेता को कैश प्राइज भी दिया जाएगा.

कैसे भेजे अपनी प्रविष्टि

लोगो डिजाइन की प्रविष्टियां भेजने के लिए आपको सबसे पहले MyGov.in की वेबसाइट पर जाना होगा. यहीं से आप प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे. MyGov.in पर सबसे पहले खुद को रजिस्टर करना होगा. इसके लिए आपको cpmu.poshan.mwcd@gmail.com पर मेल करना होगा. इस पर प्रतियोगी को अपनी प्रोफाइल बनानी होगी. जिसके लिए ईमेल, फोटो और मोबाइल नंबर देना होगा.

Do you love to design? Here’s your chance to create an innovative logo and a tagline for Mission Poshan 2.0. Participate now & win a cash prize of Rs. 1 lakh: https://t.co/Cc9j7F2Ok8 @MinistryWCD @smritiirani @PIB_India @MIB_India pic.twitter.com/8x8ydOoUcW

— MyGovIndia (@mygovindia) August 23, 2021

Published - August 23, 2021, 08:49 IST