महिंद्रा की XUV700 को लेकर खरीदारों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. लॉन्च प्राइस पर इसकी बुकिंग आज शुरू हुई और महज 57 मिनट में ही 25,000 बुकिंग हो गई जो भारतीय ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के इतिहास में एक उपलब्धि है. XUV700 यह मुकाम हासिल करने वाली देश की पहली कार है. कंपनी ने नवरात्र के पहले दिन इसकी बुकिंग खोली थी और एक घंटे से पहले सारी बुकिंग फुल हो गई.
सिर्फ पहले 25,000 बुकिंग के लिए थी खास कीमत
खास बात यह है कि कंपनी ने बताया था कि XUV700 एसयूवी के लिए घोषित की गई कीमतें पहले 25,000 बुकिंग पर ही लागू होंगी. यानी इसके बाद कंपनी एसयूवी की कीमतों में इजाफा कर सकती है. इस कार को खरीदने के इच्छुक ग्राहक कंपनी की अधिकृत डीलरशिप पर जाकर इसे बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए भी एसयूवी की बुकिंग की जा सकती है.
कीमत 11.99 लाख से लेकर 19.79 लाख रुपये तक
पहले बुकिंग कराने वाले 25 हजार ग्राहकों के लिए 5 सीटर वेरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपये से लेकर 17.19 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है. 7 सीटर वेरिएंट की कीमत 17.59 लाख रुपये से लेकर 19.79 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है. देश में इस XUV700 का मुकाबला हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta), किया सेल्टॉस (Kia Seltos) और एमजी हेक्टर प्लस (MG Hector Plus) से होगा.
क्या है खास
XUV700 का इंटीरियर लेआउट साफ-सुथरा है और सॉफ्ट-टच मैटेरियल्स और क्रोम एक्सेंट के इस्तेमाल से केबिन में और निखार आता है. सेंटर में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता होता है. XUV700 में Sony 3D साउंड सिस्टम, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, केबिन एयर फिल्टर, एंबियंट लाइटिंग, डुअल-जोन ऑटोमैटिक एसी, पावर्ड फ्रंट सीट्स, मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, क्रूज़ कंट्रोल और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स हैं.
यह एसयूवी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और एमेजॉन एलेक्सा कॉम्पैटिबिलिटी के लिए एड्रेनॉक्स सूट भी शुरू करती है जो वॉयस कमांड का उपयोग करके सनरूफ को ऑपरेट कर सकती है. XUV700 चार ड्राइविंग मोड- Zip, Zap, Zoom और Custom के साथ आती है. XUV700 की एक स्मार्ट विशेषता यह है कि बेहतर एंट्री के लिए आगे की सीट अपने आप पीछे हट जाती है.
XUV700 के सिक्योरिटी फीचर
XUV700 में फ्रंट और साइड एयरबैग, ABS, EBD, हिल-होल्ड कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, रिवर्सिंग कैमरा, 360-डिग्री सराउंड व्यू आदि जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं. इनके साथ, SUV को कई सेगमेंट-फर्स्ट सेफ्टी फीचर्स जैसे ऑटो-बूस्टर हेडलैम्प्स (जो ऑटोमैटिक रूप से हेडलैम्प्स के थ्रो और इंटेंसिटी को बढ़ाते हैं), ड्राइवर की नींद का पता लगाना, पर्सनल सिक्योरिटी अलर्ट भी मिलते हैं.
XUV700 के स्पेसिफिकेशन
XUV700 एक टर्बो पेट्रोल इंजन और एक डीजल पावरप्लांट के विकल्प के साथ उपलब्ध है. पेट्रोल यूनिट 2.0-लीटर mStallion यूनिट है जो नई थार पर उपलब्ध है और 198 bhp पावर और 380 Nm टॉर्क जनरेट करता है. हालांकि, डीजल इंजन एमहॉक इंजन है जो 182 bhp पावर और 450 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ये दोनों इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ उपलब्ध हैं. XUV700 के साथ 4X4 पावरट्रेन का विकल्प भी है.