कोविड-19 के बढ़ते मामलों ने देशभर में चिंताजनक हालात पैदा कर दिए हैं. जिस रफ्तार से कोरोना के संक्रमण और मौतों के मामले बढ़ रहे हैं उसने सरकारों को एक बार फिर से पाबंदियां लगाने के लिए मजबूर कर दिया है. महाराष्ट्र ने दिशा में सबसे पहले कदम उठाया है और उसने रात्रिकालीन कर्फ्यू, वीकेंड लॉकडाउन समेत कई तरह की पाबंदियों का ऐलान कर दिया है. दिल्ली सरकार ने भी मंगलवार को रात के कर्फ्यू का ऐलान किया है. दिल्ली में 30 अप्रैल तक के लिए ये रात्रिकालीन कर्फ्यू लागू कर दिया गया है.
रात का कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन महाराष्ट्र में शाम को 8 बजे से लेकर सुबह के 7 बजे तक अब कर्फ्यू है. इसके अलावा, शुक्रवार को शाम 8 बजे से लेकर सोमवार को सुबह 7 बजे तक वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया गया है. इसके अलावा, पांच या उससे ज्यादा लोगों के एक साथ इकट्ठे होने पर रोक लगा दी गई है. हालांकि, आवश्यक और मेडिकल सर्विसेज को इससे छूट दी गई है. शॉपिंग मॉल्स, बार, रेस्टोरेंट्स और खाने-पीने के दूसरी जगहों को केवल टेक-अवे और पार्सल के लिए खोला जाएगा. आवश्यक सेवाएं देने वाली दुकानें खुली रहेंगी. हालांकि, महाराष्ट्र में सरकार के लागू किए गए लॉकडाउन ने कारोबारियों के मन में बड़ी चिंता पैदा कर दी है. इनका कहना है कि इस लॉकडाउन से कारोबारियों को करीब 1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो सकता है. कनफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा है कि महाराष्ट्र में करीब 25 लाख कारोबारी हैं जिन्हें लॉकडाउन के इस फैसले से बड़ा नुकसान होगा. कैट ने कहा है कि महाराष्ट्र के ट्रेडर्स अभी पिछले साल के लॉकडाउन से हुए नुकसान से उबर भी नहीं पाए थे और सरकार ने एक और लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. कैट ने कहा है कि महाराष्ट्र के सीएम को महाराष्ट्र के ट्रेड एसोसिएशंस से इस बारे में चर्चा करनी चाहिए और इस मसले का हल निकालना चाहिए. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि महाराष्ट्र के रीटेल ट्रेडर्स को ही इस लॉकडाउन से करीब 1 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने की आशंका है.
दिल्ली में नाइट कर्फ्यू से ज्यादा असर नहीं हालांकि, उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लागू किए गए रात के कर्फ्यू का कारोबारियों पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा, “इसका मोटे तौर पर असर रेस्टोरेंट, बार, पब जैसे कारोबारों पर होगा जो रात में खुले रहते हैं. इसके अलावा, सामानों की आवाजाही पर असर होगा, लेकिन इनकी ढुलाई का काम दिन में भी किया जा सकता है.”
पर्सनल फाइनेंस पर ताजा अपडेट के लिए Money9 App डाउनलोड करें।