Madhya Pradesh: एक करोड़ की कीमत के 139 हीरों की नीलामी 21 सितंबर को पन्ना में होगी

MP: इस नीलामी में 1.06 करोड़ रुपये के 139 रफ डायमंड की बोली लगाई जाएगी. इन हीरों का वजन कुल मिलाकर 156.46 कैरेट है. इनमें एक 14.09 कैरेट का हीरा भी है

Madhya Pradesh: एक करोड़ की कीमत के 139 हीरों की नीलामी 21 सितंबर को पन्ना में होगी

इस नीलामी में गुजरात, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और देश के अन्य हिस्सों के व्यापारी शामिल होंगे.

इस नीलामी में गुजरात, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और देश के अन्य हिस्सों के व्यापारी शामिल होंगे.

हमारे देश में पन्ना को हीरे की खदान के नाम से भी जाना जाता है. मध्य प्रदेश स्थित इस जिले में बड़ी मात्रा में हीरे मिलते हैं. आए दिन आपको यह खबर भी सुनने में आ जाती होगी कि पन्ना में मिले हीरे से किसान की किस्मत चमकी. दरअसल पन्ना में ऐसा होना आम बात है. यहां रफ डायमंड आसानी से किसानों को मिल जाते हैं. इन हीरों की नीलामी सरकार द्वारा की जाती है. ऐसी ही एक नीलामी आगामी 21 सितंबर को की जाएगी.

1.06 करोड़ रुपये कीमत के कुल 139 हीरों को होगी नीलामी

पन्ना जिले में होने वाली इस नीलामी में 1.06 करोड़ रुपये मूल्य के 139 अपरिष्कृत हीरों (रफ डायमंड) की बोली लगाई जाएगी. पन्ना के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने रविवार को इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इन हीरों का वजन कुल मिलाकर 156.46 कैरेट है. इनमें एक 14.09 कैरेट का हीरा भी शामिल है. यह हीरा फरवरी में एक मजदूर को मिला था. पिछली नीलामी में यह हीरा बिक नहीं पाया था. अधिकारियों ने कहा कि यह हीरा विशेष आकर्षण का केंद्र होगा. इसकी नीलामी से 70 लाख रुपये मिल सकते हैं. पटेल ने बताया कि इस नीलामी में गुजरात, दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और देश के अन्य हिस्सों के व्यापारी शामिल होंगे.

पहले भी मिलते रहे हैं हीरे

अधिकारियों की मानें तो इससे पहले भी कई बार खेतों में काम करते समय या खुदाई में हारे मिले हैं. अधिकारियों के मुताबिक नीलामी के बाद जो कुछ भी राशि इन हीरों से प्राप्त होगी, उसमें टैक्स की कटौती कर बाकी की राशि किसान को दे दी जाएगी. पन्ना जिले में मिलने वाले हीरों का कैरेट 12 लाख होने का अनुमान है. जिन क्षेत्रों में हीरा मिलता है उसे हीरा रिजर्व क्षेत्र कहते हैं. इस एरिया को सरकार की ओर से किसानों व मजदूरों को छोटे-छोटे टुकड़े लीज पर दिए गए हैं. हीरा मिलने पर उन्हें जिला खनन अधिकारी के पास जमा कराना होता है.

Published - September 12, 2021, 03:42 IST