अगर आप अभी mAadhaar ऐप को यूज कर रहे हैं तो इसे तुरंत अनइंस्टॉल कर दें. क्योंकि यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया UIDAI ने एमआधार ऐप (mAadhaar App) का नया वर्जन लॉन्च किया है. इस ऐप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर घर बैठे 35 सर्विसेज का फायदा उठाया जा सकता है. इसपर आपको कई नई सुविधाएं मिलेंगी. इसमें आधार को डाउनलोड करने से लेकर स्टेटस चेक करना, आधार का रि-प्रिंट ऑर्डर करना और आधार केंद्र लोकेट करने जैसी बड़ी सर्विसेज शामिल हैं.
UIDAI के मुताबिक, स्मार्टफोन वाले आधार कार्डधारक अब 35 से ज्यादा सेवाओं का फायदा उठा सकते हैं. इन सर्विसेज में आधार को डाउनलोड करना, ऑफलाइन ई-केवाईसी डाउनलोड, क्यूआर कोड दिखाना या स्कैन करना, री-प्रिंट के लिए ऑर्डर करने, एड्रेस अपडेट, आधार का वेरीफिकेशन, मेल या ईमेल का वेरीफिकेशन, यूआईडी या ईआईडी प्राप्त करना और एड्रेस वैलिडेशन लेटर के लिए रिक्वेस्ट भेजने जैसी सर्विसेज शामिल हैं.
To experience the new and updated features and services in the #mAadhaar app, uninstall any previously installed versions. Download the latest version from: https://t.co/62MEOeR7Ff (Android) https://t.co/GkwPFzuxPQ (iOS) pic.twitter.com/U3vOVovDUR
— Aadhaar (@UIDAI) June 8, 2021
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एमआधार ऐप (mAadhaar App) के नए वर्जन के बारे में ट्वीट करके जानकारी दी है. UIDAI के मुताबिक, mAadhaar ऐप पर Aadhaar कार्ड से जुड़ी 35 सर्विसेज का लाभ ले सकते हैं.
यूआईडीएआई ने ट्वीट में बताया कि mAadhaar ऐप में नई और अपडेट की गई सुविधाओं और सेवाओं का अनुभव करने के लिए पहले से इंस्टॉल किए गए किसी भी वर्जन को अनइंस्टॉल करें. लेटेस्ट वर्जन गूगल प्ले और ऐप स्टोर से डाउनलोड करें.
आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज के समय में बहुत जरूरी है. इसके बिना आप सरकारी योजना का फायदा नहीं उठा सकते हैं. इस ऐप में आधार को डाउनलोड करने से लेकर स्टेटस चेक करना, आधार का रि-प्रिंट ऑर्डर करना और आधार केंद्र लोकेट करने जैसी बड़ी सर्विसेज शामिल हैं.
यह ऐप देश की 12 अलग-अलग भाषाओं उपलब्ध है. अंग्रेजी और हिंदी के अलावा, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में भी एम-आधार एप मौजूद है. जैसे ही यह ऐप डाउनलोड होते ही यूजर से उसकी भाषा के बारे में पूछता है.