शौकिया लग्जरी खरीदारी का सही समय नहीं

Luxury Shopping: अर्थव्यवस्था के लिए खपत बढ़ना जरूरी है. लेकिन, इस संकट की घड़ी में शौकिया लग्जरी खरीदारी सही नहीं है.

banks, nominee, covid-19, covid deaths, compensation, money9 edit

रिजर्व बैंक ने बैंकों को ऐसे मामले में नर्म रुख रखने के लिए कहा है.

रिजर्व बैंक ने बैंकों को ऐसे मामले में नर्म रुख रखने के लिए कहा है.

Luxury Shopping: आजादी से अब तक अर्थव्यवस्था के लिए इस तरह की दिक्कतों का पहाड़ कभी नहीं आया था जैसा वित्त वर्ष 2021 की शुरुआत से देखा जा रहा है जो वित्त वर्ष 2022 में भी जारी होता दिख रहा है. महामारी में लाखों लोगों ने नौकरियां गंवाई हैं और कई छोटे बिजनेस पर असर पड़ा है. अमेरिकी थिंकटैंक प्यू रिसर्च सेंटर ने कहा है कि महमारी से 3.2 करोड़ भारतीय मिडिल-क्लास कैटेगरी से फिसलकर गरीबी की चपेट में आ गया है. मिडिल क्लास वर्ग में वो लोग आते हैं जो 10 डॉलर ( 725 रुपये) से 20 डॉलर (1,450 रुपये) के बीच कमाते हैं.

वहीं, तकरीबन 80 करोड़ भारतीय – यूरोप की 74.8 करोड़ की आबादी से ज्यादा लोग, सरकार की ओर से मुफ्त राशन पर निर्भर हैं.

लोगों के कल्याण के लिए काम कर रही संस्थाएं जैसे इंप्लॉई प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाइजेशन, इंप्लॉईज स्टेट इंश्योरेंस स्कीम, जॉब गारंटी प्रोग्राम जैसे MGNREGA – लाखों लोगों की मदद के लिए काम कर रही हैं.

भारतीय रिजर्व बैंक खास लिक्विडिटी पूल बना रहा है जिससे कोविड-19 के इलाज के लिए सस्ते लोन मुहैया कराए जाएंगे. रोजगार के मौके खोलने के लिए सरकार वित्तीय चिंताओं पर फिलहाल प्राथमिकता नहीं दे रही है. कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बीच बेरोजगारी बढ़ती ही जा रही है.

संकट की इस घड़ी में समाज में एक ऐसा वर्ग, छोटा ही सही, लेकिन है जो शौकिया लग्जरी खरीदारी को पर खर्च कर रहे हैं. मेबैक और लैंबोर्गिनी की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है.

अधिकतर अर्थशास्त्री मानते हैं कि खपत बढ़ने से इकोनॉमी के कई सेक्टर्स में रिकवरी आती है. लेकिन इस तरह की शौकिया लग्जरी खरीदारी आम लोगों की आंख में चुभने लही है – खासकर ऐसे समय में जब लाखों लोग वित्तीय स्थिति में सुधार की उम्मीद लगाए बैठे हैं.

इस तरह की लग्जरी खरीदारी से समाज में असमानता को उजागर करती है. ये ऐसा ही है जैसे भुखमरी के बीच कोई शानदार भोज का आनंद उठा रहा हो. इस तरह का व्यवहार सही संकेत नहीं देता.

Published - June 14, 2021, 09:42 IST