LPG Gas cylinder Price: रसोई के बजट को फिर से लगा झटका, 15 दिन में दूसरी बार बढ़े दाम

LPG Gas cylinder Price: गैर-सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बुधवार से 25 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है.

Increased burden on common man: Gas cylinder has become expensive again from today, know what are the prices now

राजधानी दिल्ली में आपको 14.2 किलोग्राम के नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलेंडर के लिए 899.50 रुपये चुकाने होंगे. इससे पहले दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 884.50 रुपये था. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं.

राजधानी दिल्ली में आपको 14.2 किलोग्राम के नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलेंडर के लिए 899.50 रुपये चुकाने होंगे. इससे पहले दिल्ली में रसोई गैस सिलेंडर का दाम 884.50 रुपये था. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं.

LPG cylinder Price: आम आदमी की जेब पर बोझ बढ़ गया है. 15 दिन में दूसरी बार रसोई के बजट को झटका लगा है. एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 15 दिन में दूसरी बार बढ़ोत्तरी हुई है. गैर-सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में बुधवार से 25 रुपये की बढ़ोत्तरी हो गई है. कीमत में इस ताजा बढ़ोत्तरी के बाद 14.2 किलोग्राम का घरेलू रसोई गैस सिलेंडर दिल्ली में 884.50 रुपये का हो गया है. साथ ही 19 किलोग्राम के कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में भी 75 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है.

इस तरह रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में सरकारी तेल कंपनियों ने एक जनवरी से अब तक कुल 190 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोत्तरी कर दी है.

कीमतों में ताजा बढ़ोत्तरी के बाद कोलकाता में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत अब 911 रुपये हो गई है. वहीं, मुंबई में यह सिलेंडर 884.50 रुपये और चेन्नई में 900.50 रुपये का मिल रहा है.

पिछले कुछ वर्षों में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में भारी बढ़ोत्तरी हुई है. एक मार्च 2014 को इस सिलेंडर की कीमत सिर्फ 410.5 रुपये थी, जो अब 884 रुपये से अधिक हो गई है.

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं. लेकिन इस बार 15 दिन में ही रसोई गैस सिलेंडर के दाम में दो बार बढ़ोत्तरी हो चुकी है. इससे पहले अगस्त के मध्य में भी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी. इस तरह मात्र 15 दिनों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोत्तरी हो चुकी है.

यहां चेक करें रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें

आप स्वयं भी अपने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर जाना होगा. यहां हर महीने कंपनी एलपीजी सिलेंडर की नई दरें जारी करती है.

Published - September 1, 2021, 10:16 IST