इस राज्य में 1800 रुपए में मिल रहा रसोई गैस सिलेंडर

महंगाई की मार से लोग बेहाल, दोगुने दाम पर बिक रहा जरूरी सामान

इस राज्य में 1800 रुपए में मिल रहा रसोई गैस सिलेंडर

बढ़ती महंगाई से परेशान लोगों को ये खबर हैरान कर देगी. देश के एक राज्य में सरकार की तरफ से तय की गई कीमतों से दोगुने दाम पर सामान बेचा जा रहा है. यहां पेट्रोल से लेकर सब्जियों की कीमत ने जनता की जेब ढ़ीली कर रखी है. मणिपुर में जातीय हिंसा के कारण आवश्यक वस्तुओं के दाम में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. दरअसल, मणिपुर इन दिनों जातीय हिंसा की आग में झुलस रहा है. पिछले तीन हफ्ते से शुरू हुए हिंसा में अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के हालात ऐसे हो गए हैं कि यहां दूसरे राज्यों से आयात भी मुश्किल हो गया है. ऐसी स्थिति में बाहर से आने वाली बुनियादी चीजें काफी महंगी बिक रही हैं.

क्या-क्या कितना महंगा?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 50 किलो वाले चावल के बैग जिसक कीमत पहले 900 रुपए थी, अब यह 1800 रुपए में बिक रही है. हो गई है. यहां आलू और प्याज की कीमतें भी 20 रुपए से बढ़कर 30- रुपए हो गई है. एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर ब्लैक मार्केट में 1800 रुपए में मिल रहा है. 30 अंडों वाली ट्रे की कीमत पहले 180 रुपए थी जो अब 300 रुपए यानी लगभग दोगुने कीमत में मिल रही है. जब तक यहां सिक्योरिटी फोर्सेस नहीं आई थीं तब तक आवागमन बाधित होने और आगजनी से ट्रकें नहीं पहुंच पा रही थी और आलू की कीमत भी 100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी.

क्या है मामला?
दरअसल, इंफाल में एसटी का दर्जा देने की मेइती समुदाय की मांग को लेकर राज्य में मैती और कुकी समुदाय के लोगों के बीच जातीय हिंसा शुरू हो गई. हिंसा के कारण इंफाल में ट्रकों आवागमन बाधित हो गया. राज्य में तनाव का माहौल इतना बढ़ गया है कि झड़प की स्थिति बनी हुई है. महंगाई को कंट्रोल करने और हालात को काबू करने के लिए सुरक्षा बलों की निगरानी में 37 ट्रकों को आवाजाही 15 मई को शुरू हुई.

Published - May 26, 2023, 09:59 IST