LPG Cylinder बुक कराने वाले जरूर पढ़ लें ये खबर, बढ़ने वाला है वेटिंग पीरियड!

LPG Cylinder: वेंडर्स में भी बढ़े कोरोना केस के चलते अब डिलिवरी का वेटिंग पीरियड 3 से 4 दिन बढ़ गया था और इसमें इजाफा हो सकता है.

LPG Cylinder, LPG, LPG Booking, LPG connection, LPG news

सरकार चूल्हे और पहले भरे हुए सिलेंडर की कीमत मासिक किस्तों में भरने की छूट देती है. कनेक्शन को परिवार की महिलाओं के नाम पर जारी किया जाता है

सरकार चूल्हे और पहले भरे हुए सिलेंडर की कीमत मासिक किस्तों में भरने की छूट देती है. कनेक्शन को परिवार की महिलाओं के नाम पर जारी किया जाता है

अगर आपने गैस सिलेंडर की बुकिंग कराई है या आपका सिलेंडर (LPG Cylinder) खत्‍म होने वाला है तो आपके लिए काम की खबर है. कोरोना संक्रमण के लगातार आ रहे मामलों का असर अब एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) पर भी पड़ने वाला है. कोरोना के चलते अब आपको एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के लिए इंतजार ज्यादा करना पड़ सकता है. अब डिलिवरी के लिए वेटिंग पीरियड बढ़ने से आपके घर सिलेंडर (LPG Cylinder) आने में देरी हो सकती है.

दरअसल, एक रिपोर्ट के मुताबिक, अभी कोरोना के बढ़ते केस के बीच भारी संख्या में वेंडर्स भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं और पलायन बढ़ने से भी लोगों के घर तक सिलेंडर की डिलिवरी सही समय पर नहीं हो पा रही है. बताया जा रहा है कि वेंडर्स में भी बढ़े कोरोना केस के चलते अब डिलिवरी का वेटिंग पीरियड 3 से 4 दिन बढ़ गया था और माना जा रहा है कि इसमें इजाफा हो सकता है.

वकर्स कर रहें पलायन

कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से बचने के लिए बहुत से डिलीवरीमैन काम छोड़कर अपने घर लौट गए हैं, जबकि बाकी वकर्स का भी पलायन जारी है. रिपोर्ट के मुताबिक देश में अभी तक 18 फीसदी डिलीवरीमैन का पलायन हुआ है. जिसकी वजह से आने वाले दिनों में वेटिंग पीरियड और अधिक बढ़ने की आशंका है.

सिलेंडर बुकिंग में भी आई गिरावट

कोरोना के बढ़ते कहर के चलते देश में जगह-जगह लॉकडाउन लगाया गया है. जिसकी वजह से कॉमर्शियल सिलेंडर बुकिंग लगभग 80 फीसदी तक घट गई है. दुकानों एवं रेस्टोरेंट्स के बंद होने से इस पर बुरा असर पड़ा है. वहीं डोमेस्टिक LPG सिलेंडर की बुकिंग में भी अप्रैल में 25 फीसदी की कमी दर्ज की गई है. अनुमान है कि ज्यादातर लोगों के गांव लौट जाने की वजह से बुकिंग कराने वालों की संख्या में कमी आई है. बताया जाता है कि उज्जवला कस्टमर मंथली बुकिंग भी घटकर 20 से 25 फीसदी पहुंच गई है.

पिछले साल महज 5 फीसदी वर्कस हुए थे संक्रमित

पिछले साल भी कोरोना महामारी के चलते देश पर काफी बुरा असर पड़ा था. मगर साल 2020 में इस दौरान महज 5 फीसदी डिलीवरीमैन ही कोरोना से संक्रमित हुए थे. जिसके चलते गैस सिलेंडर की डिलीवरी पर बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा था, लेकिन इस बार हालात पूरी तरह से बदल चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अगले माह से कोविड प्रभावित इलाकों में वे​टिंग तीन दिन से बढ़कर 5 दिन पहुंच सकती है.

Published - April 29, 2021, 12:23 IST