भारत की इस भाषा को सीखने के लिए परेशान हैं विदेशी, अब लिटिल गुरु करेगा मदद

Little Guru: ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग का इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र आज संस्कृत सिखाने वाले एक ऐप का शुभारंभ करने जा रहा है.

Little Guru, language, little guru app, foreigners, dhaka

Pixabay

Pixabay

भारत की संस्कृत भाषा को सीखने के लिए विदेशियों में बहुत उत्‍साह रहता है. अब इस भाषा को सीखना विदेशियों के साथ सभी लोगों के लिए आसान होने वाला है. बांग्लादेश में ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग का इंदिरा गांधी सांस्कृतिक केंद्र आज संस्कृत सिखाने वाले एक ऐप (Little Guru) का शुभारंभ करने जा रहा है. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद का लिटिल गुरु (Little Guru) नाम का ऐप विद्यार्थियों, धार्मिक विद्वानों, भारतविदों, इतिहासकारों और संस्कृत भाषा में रुचि लेने वालों के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत शुरू किया जा रहा है.

ऐप संस्कृत सीखने को आसान और मजेदार बनाएगा
लिटिल गुरु नाम का यह ऐप (Little Guru) इंटरैक्टिव प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जो संस्कृत सीखने को आसान और मजेदार बनाएगा. यह ऐप संस्कृत सीख रहे लोगों और संस्कृत सीखने की इच्छा रखने वाले लोगों को आसान और मनोरंजक तरीके से भाषा सीखने में मदद करेगा. इस ऐप के अंदर शिक्षा के साथ ही मनोरंजन को जोड़ने के लिए गेम्स, प्रतियोगिता, पुरस्कार जैसे तत्वों का भी इस्तेमाल किया गया है.

कई विदेशी लोगों ने दिखाई रुचि
बता दें कि कई धर्मों बौद्ध, जैन आदि के धार्मिक ग्रंथों संस्कृत में ही हैं. ऐसे कई देशों में संस्कृत भाषा सीखने की मांग रही है. दुनिया भर के कई विश्वविद्यालयों में जहां संस्कृत पढ़ाई जाती है, उन्होंने भी इस लिटिल गुरु ऐप में गहरी दिलचस्पी दिखाई गई है, जो इन विश्वविद्यालयों में छात्रों और अन्य लोगों को जो संस्कृत सीखने की इच्छा रखते हैं, उनकी मदद करेगा.

इसी के तहत भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद को दुनिया भर से संस्कृत सीखने के लिए आवेदन प्राप्‍त होते रहे हैं. भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद ने आशा व्यक्त की है कि यह ऐप संस्कृत के प्रचार-प्रसार में और उसे लोकप्रिय बनाने में मदद करेगा। गूगल प्ले स्टोर से इस ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है.

Published - April 12, 2021, 02:53 IST