जियो फाइनेंशियल में LIC की बोहनी हुई खराब

लिस्टिंग के बाद से ही जियो फाइनेंशियल के शेयर की लगातार पिटाई

जियो फाइनेंशियल में LIC की बोहनी हुई खराब

देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम यानी एलआईसी को मुकेश अंबानी की एक कंपनी में निवेश करते ही नुकसान उठाना पड़ रहा है. बता दें कि एलआईसी ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड यानी JFSL में 6.66 फीसद हिस्सेदारी खरीदी है. शेयर बाजार में जेएफएसएल के शेयर की लिस्टिंग सोमवार को हुई थी, लेकिन लिस्टिंग के बाद से ही इसके शेयर की लगातार पिटाई हो रही है.

लगातार तीसरे दिन निचला सर्किट
जेएफएसएल को बाजार में लिस्ट हुए बुधवार को तीसरा दिन था और लगातार तीसरे दिन निचला सर्किट देखने को मिला है. बीएसई पर कंपनी का शेयर 5 फीसद के नुकसान के साथ 227.25 रुपये के निचले स्तर पर आ गया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर भी कंपनी का शेयर 5 फीसद की गिरावट के साथ 224.65 रुपये पर आ गया. गौरतलब है कि शेयर की लिस्टिंग 262 रुपए पर हुई थी. शेयर में गिरावट की वजह से कंपनी का मार्केट कैप घटकर 1.42 लाख करोड़ रुपए पर आ गया है. सोमवार और मंगलवार को भी कंपनी का शेयर 5 फीसद टूटा था. दूसरी ओर बुधवार को एलआईसी का शेयर भी एनएससी पर करीब 1 फीसद की गिरावट के साथ 658.80 रुपए पर बंद हुआ था.

डीमर्जर प्रोसेस के जरिए हासिल की थी हिस्सेदारी
एलआईसी ने जियो फाइनेंशियल सर्विसेज में हिस्सेदारी डीमर्जर प्रोसेस के जरिए हासिल की है. जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड पिछले महीने रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक प्रमोटर समूह यानी अंबानी परिवार के पास कंपनी में 46 फीसद हिस्सेदारी है.

Published - August 23, 2023, 05:32 IST