LIC की बंद स्कीम को दोबारा शुरू करने का मौका

एलआईसी लेट फीस पर आकर्षक छूट के साथ बंद हो चुकी एलआईसी पॉलिसी को रिएक्टिव कराने का मौका दे रही

LIC की बंद स्कीम को दोबारा शुरू करने का मौका

How To Revive LIC Lapsed Policy: अगर आपकी भी कोई एलआईसी पालिसी लैप्स हो चुकी है और आप इसे शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए काम की खबर है. देश की सबसे बड़ी और सरकारी जीवन बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने एक्सपायर हो चुकी पॉलिसियों के रिएक्टिवेशन के लिए स्पेशल कैम्पेन शुरू किया है. इस कैम्पेन के तहत कंपनी ग्राहकों को अपनी लैप्स हो चुकी पॉलिसी को फिर से शुरू कराने का मौका दे रहे हैं. इसके लिए 31 अक्टूबर 2023 तक का समय दिया गया है. सबसे जरूरी बात है कि एलआईसी लेट फीस पर आकर्षक छूट के साथ बंद हो चुकी एलआईसी पॉलिसी को रिएक्टिव कराने का मौका दे रही है.

कौन करवा सकता है लैप्स पॉलिसी शुरू?
एलआईसी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, इस कैम्पेन के तहत क्वालफाइड पॉलिसियों को पहले अनपेड प्रीमियम की तारीख के बाद 5 वर्षों के भीतर, तय मानदंडों और सीमाओं के साथ शुरू किया जा सकता है.अगर आपकी भी कोई ऐसी पॉलिसी है तो आप अधिक जानकारी के लिएअपनी निकटतम एलआईसी शाखा/एजेंट से संपर्क कर सकते हैं, या फिर एलआईसी की वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.

कितनी मिलेगी छूट
इस कैम्पेन की सबसे खास बात है कि इसमें आपका जितना प्रीमियम रुका हुआ है, उस पर लगने वाले जुर्माने पर 30 फीसद तक की छूट मिलेगी. इसमें अधिकतम छूट 4000 रुपए है. यानी अगर आपका प्रीमियम 1 लाख रुपए तक है तो आपको इस कैम्पेन के तहत जुर्माने पर 3000 रुपए, 1 से 3 लाख पर 3500 रुपए और 3 लाख से अधिक होने पर 4 हजार रुपए तक की छूट मिलेगी. यानी आप छूट के साथ अपनी लैप्स पॉलिसी को शुरू कर सकते हैं.

इस स्थिति में लैप्स हो जाती है पॉलिसी
दरअसल, ड्यू डेट पर या ग्रेस पीरियड के भीतर निश्चित प्रीमियम का भुगतान नहीं करने पर आपकी पॉलिसी लैप्स हो जाती है. एलआईसी इससे पहले भी लैप्स हो चुकी पॉलिसी को रिएक्टिव करने का ऑप्शन दे चुकी है. ऐसे में जिन लोगों की पॉलिसी किसी भूलवश लैप्स हो चुकी है उनके लिए यह बेहतर मौका है.

Published - September 27, 2023, 02:41 IST