पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी 10 बड़ी खबरें, यहां जानिए

स्‍पैम कॉल से कैसे मिलेगा छुटकारा. प्रॉपर्टी टैक्‍स पर कितनी मिलेगी छूट. चीनी के कितने बढ़ सकते हैं दाम. कितने लोगों को काम से निकालेगी 3M? जानिए आज के मनी मॉर्निंग में.

पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी 10 बड़ी खबरें, यहां जानिए

हरियाणा में प्रॉपर्टी टैक्‍स पर 31 जुलाई तक मिलेगी 10 फीसद छूट

हरियाणा में प्रॉपर्टी टैक्‍स पर 31 जुलाई तक मिलेगी 10 फीसद छूट

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने किया ITR 1 और ITR 4 फॉर्म जारी. फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए रिटर्न फाइल करने में होगा इनका इस्‍तेमाल. अभी ये दोनों फॉर्म ऑफलाइन ITR फाइल करने वालों के लिए हैं. ऑनलाइन इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने वालों को करना होगा अभी और इंतजार.

SBI लेकर आई नया हेल्‍थ प्‍लान

SBI जनरल इंश्‍योरेंस ने लॉन्‍च की डिजिटल ऑन्‍ली हेल्‍थ पॉलिसी. हेल्‍थ एज इंश्‍योरेंस पॉलिसी में 9 बेसिक क्षतिपूर्ति कवर के 18 ऑप्‍शन कवल मिलेंगे. 3 लाख से लेकर 25 लाख रुपए तक के कवर का मिलेगा विकल्‍प. इस पॉलिसी की खरीद से लेकर मुआवजे के लिए क्लेम करने तक की पूरी प्रक्रिया होगी डिजिटल. हेल्थ एज इंश्योरेंस प्लान में ग्लोबल ट्रीटमेंट कवर भी होगा शामिल. भारत के बाहर इलाज में हुए मेडिकल खर्च का मिलेगा पूरा भुगतान.

स्‍पैम कॉल से मिलेगा छुटकारा

अनचाहे कॉल्‍स से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ने कसी कमर. 1 मई से अनचाहे कॉल्स पर लग सकता है पूरी तरह से प्रतिबंध. दूरसंचार विभाग अनचाहे कॉल्‍स को रोकने के लिए लेगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पैम कॉल से दिलाएगा निजात. सभी टेलीकॉम कंपनियां AI के साथ कर रही हैं ट्रायल. भारती एयरटेल इसी हफ्ते स्‍पैम फ‍िल्‍टर लगाने की कर सकती है घोषणा.

प्रॉपर्टी टैक्‍स पर मिलेगी छूट

31 जुलाई तक प्रॉपर्टी टैक्‍स भरने पर मिलेगी 10 फीसदी की छूट. हरियाणा सरकार के शहरी स्‍थानीय निकाय इकाइयों पर टैक्‍स भुगतान करने पर मिलेगी छूट. राज्‍य के नागरिकों को प्रॉपर्टी टैक्‍स भुगतान पर मिलेगी 10 फीसद की छूट. जनता को छूट की जानकारी देने के लिए चलाया जाएगा जागरुकता अभियान.

जलवायु परिवर्तन का शेयर बाजार पर असर

जलवायु परिवर्तन का असर पड़ रहा है शेयर बाजार के निवेशकों पर. लू और बाढ़ ने कंपनियों के लिए बढ़ाया खतरा. भीषण तूफान की वजह से ऑस्‍ट्रेलिया में बंद हुई न्‍यूक्रेस्‍ट माइनिंग की गोल्‍ड माइन. कंपनी के शेयर दो साल के हाई लेवल से लुढ़के. हीट वेव की वजह से डेयरी प्रोडक्‍शन घटने की है आशंका. दूध के दाम बढ़ने की उम्‍मीद में डेयरी कंपनियों के शेयरों में आ रही है तेजी. अल नीनो की वजह से इस साल बारिश होगी कम. इससे कृषि उत्पादन पर पड़ेगा असर. इससे ग्रामीण इलाकों में इकोनॉमिक रिकवरी की रफ्तार पड़ेगी धीमी.

आयकरदाताओं को मिली राहत

आयकर छापों पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला. ठोस सबूत के आधार पर ही आयकर से जुड़े पुराने मामलों को खोला जा सकेगा. रिअसेसमेंट प्रक्रिया से करदाताओं के ऊपर पड़ता है बड़ा असर. सुप्रीम कोर्ट का ताजा फैसला करदाताओं को देगा बड़ी राहत. ठोस सबूत न होने पर IT एक्‍ट की धारा 153ए के तहत नहीं बढ़ाई जा सकेगी करदाता की इनकम.

चीनी के बढ़ सकते हैं दाम

चीनी मिलों के संगठन इस्मा ने वर्ष 2022-23 के लिए चीनी उत्पादन के अनुमान में फ‍िर की एक बार कटौती. इस साल 328 लाख टन चीनी उत्पादन होने का है अनुमान. इससे पहले जनवरी में जताया गया था 340 लाख टन चीनी उत्‍पादन का अनुमान. देश में चीनी उपलब्धता रहेगी 323 लाख टन. कम उत्‍पादन की वजह से चीनी की कीमतों पर आ सकता है दबाव.

शेयर ब्रोकर नहीं ले पाएंगे ग्राहकों का पैसा

सेबी ने शेयर ब्रोकर्स और क्लियरिंग एजेंट्स को ग्राहकों के पैसे का इस्‍तेमाल करने से रोका. एक मई से ग्राहकों के पैसे पर नई बैंक गारंटी नहीं ले पाएंगे शेयर ब्रोकर्स. सेबी ने शेयर ब्रोकर्स और क्लियरिंग एजेंट्स को दिया सभी मौजूदा बैंक गारंटी सितंबर अंत तक वापस लेने का निर्देश. मौजूदा व्‍यवस्‍था में ग्राहकों का पैसा आ जाता है बाजार जोखिमों के अधीन.

एक व्हॉट्सएप खाता चलेगा कई फोन पर

मैसेंजिंग प्‍लेटफॉर्म व्हॉट्सएप ने एक नया फीचर किया पेश. अब यूजर्स एक अकाउंट को चला सकेंगे एक साथ कई फोन पर.  इस नए फीचर को पूरी दुनिया में कर दिया गया है शुरू. कुछ सप्ताह में सभी के लिए उपलब्ध होगा नया फीचर. यूजर्स लंबे समय से इस फीचर की कर रहे थे मांग. नए फीचर से एक व्‍हाट्सएप अकाउंट को खोल जा सकेगा चार अलग-अलग फोन पर.

6,000 लोगों की जाएगी नौकरी

एक और कंपनी ने किया छंटनी का ऐलान. 3M निकालेगी 6,000 लोगों को नौकरी से. खर्च में कटौती करने और ऑपरेशन को मजबूत बनाने के लिए कंपनी ने लिया कठोर फैसला. कंपनी के ऑपरेशन में आ रही परेशानी से इनवेस्टर्स भी हैं आशंकित. कंपनी ने अपने मैनेजमेंट में बदलाव करने का भी किया ऐलान. कंपनी की ऑर्गेनिक बिक्री भी 4.9 फीसदी गिरी.

सैलरी डबल करने का मौका

TCS ने अपने कर्मचारियों की सैलरी डबल करने की बनाई रणनीति. कर्मचारियों की स्किल बढ़ाने पर फोकस करेगी कंपनी. नए स्किल में अच्‍छा प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों की सैलरी होगी डबल. ज्‍यादा सैलरी पर नए कर्मचारियों को भर्ती करने की जगह स्किल डेवलपमेंट की रणनीति है बेहतर. कंपनी अपने मौजूदा प्रोग्राम के तहत ज्यादा एंप्लॉयीज को कर रही है शामिल. कर्मचारियों को दिया जा रहा है सैलरी डबल करने का मौका.

करदाताओं की बढ़ी संख्‍या

देश में बढ़ी करदाताओं की संख्‍या. 2014-15 में GDP के 2.11 फीसदी थे आयकरदाता. 2021-22 में इनकी संख्‍या बढ़कर हुई GDP का 2.94 फीसद. TDS काटने वालों की संख्‍या में भी हुआ इजाफा. 2021-22 में 9.2 करोड़ रही TDS काटने वालों की संख्‍या. 2015-16 में थी ये 4.8 करोड़.

2023 में रहेगा कौशल बढ़ाने पर जोर

भविष्य को सुरक्षित करने वाले करियर के लिए कौशल बढ़ाने को महत्वपूर्ण मानते हैं भारतीय. अन्‍य देशों की तुलना में ऐसा मानने में भारतीय नागरिकों का अनुपात है ज्‍यादा…. 71 फीसद भारतीय प्रोफेशनल्‍स अपनी नौकरी बनाए रखने के प्रति हैं आश्वस्त. भारती कौशल बढ़ाने की बना रहे हैं ज्‍यादा योजना.

बीमा कंपनियों को नोटिस

फर्जी बिलों के आधार पर इनपुट टैक्‍स क्रेडिट का फायदा उठा रही थीं बीमा कंपनियां. एक दर्जन से ज्‍यादा बीमा कंपनियों को GST अधिकारियों ने भेजा नोटिस. बीमा कंपनियों ने एडवर्टाइजिंग कंपनियों के बिलों पर उठाया था इनपुट टैक्‍स क्रेडिट का लाभ. ये कंपनियां असल में विज्ञापन फर्मों को बीमा नियामक की स्वीकृत सीमा से अधिक कमीशन का कर रही थीं भुगतान.

MG ने लॉन्‍च की नई कॉमेट

एमजी मोटर ने लॉन्‍च की देश में सबसे सस्‍ती और छोटी इलेक्ट्रिक कार. कॉमेट ईवी की शुरुआती कीमत है 7 लाख 98 हजार रुपए. ZS के बाद कॉमेट है MG का दूसरा इलेक्ट्रिक वाहन. कॉमेट के विकास पर एमजी ने खर्च किए हैं 700 करोड़ रुपए. गुजरात के हलोल कारखाने में किया जाएगा कॉमेट ईवी का निर्माण.

खबरें देखने और सुनने के लिए, इस लिंक पर क्लिक कीजिए

https://www.youtube.com/watch?v=lN_HtPpJQmA

Published - April 27, 2023, 08:19 IST