देश में कोरोना के एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे है. देश के कई राज्यों में कोरोना के एक्टिव केस 10 हजार से भी कम हैं. वहीं कुछ राज्यों में एक्टिव केस 10 हजार से एक लाख के बीच है. हालांकि केरल में एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस सामने आए हैं. यह जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है. मंत्रालय के मुताबिक देश में कोरोना की रफ्तार कुछ कम होती दिख रही है. इसी के साथ मंत्रालय की ओर अफगानिस्तान से भारत लाए गए लोगों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराई गई है. अभी तक अफगानिस्तान ने 400 लोगों को भारत लाया गया है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि अफगानिस्तान से अब तक 400 लोग भारत आए हैं. इन सभी लोगों का RT PCR टेस्ट कराया गया है. इनमें से कुछ लोगों में कोरोना का संक्रमण भी मिला है. कोरोना पॉजिटिव इन लोगों को छावला स्थित ITBP के क्वारंटाइन सेंटर ले जाया गया है, जहां इन्हें 14 दिनों तक रखा जाएगा.
केन्द्रीय स्वास्थ्य ने बताया कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों ही पोलियो प्रभावित देश हैं जबकि भारत 2014 से पोलियो मुक्त घोषित हो चुका है. यही कारण है कि प्रोटोकॉल के मुताबिक अफगानिस्तान से भारत आ रहे लोगों को एंटी पोलियो की खुराक दी जा रही है.
देश में कोरोना की स्थिति के बारे में राजेश भूषण ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई है. हम कोरोना की दूसरी लहर के बीच में हैं. देश में जून 2021 में 279 जिले ऐसे थे, जिसमें हर दिन 100 से ज्यादा केस रिपोर्ट हो रहे थे.अगस्त में ऐसे जिलों की संख्या घटकर 41 हो गई है, जहां रोज 100 से अधिक मामले रिपोर्ट हो रहे हैं. सरकार कोरोना को देखते हुए हर जरूरी कदम उठा रही है.