KKR vs MI: IPL 2021 में आज शाम को मुंबई इंडियंस और केकेआर के बीच मुकाबला होगा. मैच में जीत के लिए दोनों ही टीमें पूरा जोर लगाएंगी. ये इस सीजन का पांचवां मुकाबला होगा. कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच होने वाले इस मैच में मुंबई इंडियंस जीत के ट्रैक पर वापस आना चाहेगी जिसे सीजन के पहले मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) की आरसीबी (RCB) ने मात दी थी.
धीमी शुरुआत के लिए जानी जाती है मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस को धीमी शुरुआत के लिए जाना जाता है, लेकिन एक बार जब उन्हें लय मिल जाती है, तो उन्हें रोकना कठिन होगा. टीम अपनी पहली जीत की तलाश में है. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2021 की अपनी पहली जीत दर्ज करना चाह रही है, वहीं कोलकाता की टीम अपने इसी सफर को आगे जारी रखना चाहेगी. केकेआर के इरादे पांच बार की चैंपियन मुंबई से पुराना हिसाब चुकता करने के होंगे. मुंबई के खिलाफ पिछले 12 में से केकेआर ने सिर्फ एक मैच जीता है. आइपीएल में मुंबई के खिलाफ उसने छह मैच जीते हैं, जबकि 21 में हार का सामना करना पड़ा है.
रोहित शर्मा पर रहेगी नजर
मंगलवार के मैच में टीम के विकेटकीपर क्विंटन डीकॉक वापसी करेंगे. वह बीसीसीआई के अनिवार्य क्वारंटीन नियम की वजह से दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर 14वें आईपीएल सीजन के ओपनिंग मैच में हिस्सा नहीं ले सका था. इस मुकाबले में रोहित शर्मा पर भी नजर होगी जो पिछले मैच में रनआउट हो गए थे. वही केकेआर की ओर से टॉप ऑर्डर में नीतीश राणा और राहुल त्रिपाठी से लेकर मैच फिनिशर के तौर पर दिनेश कार्तिक तक सभी ने अपना रोल निभाया.
मुंबई इंडियंस की मजबूत गेंदबाजी का करना होगा सामना
केकेआर टीम के स्पिन गेंदबाज खास प्रभाव नहीं डाल सके थे ऐसे में मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी मोर्गन की चिंता का सबब बन सकती है. केकेआर की ओर से एक बार फिर पैट कमिंस की अगुवाई वाले पेस अटैक से प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वहीं रोहित के अलावा मुंबई में इशान किशन, सूर्य कुमार यादवा, पंड्या बंधु और कायरन पोलार्ड जैसे विस्फोटक बल्लेबाज जो केकेआर को चुनौती देंगे. वहीं कोलकाता के बल्लेबाजों का सामना मुंबई के स्टार जसप्रीत बुमराह से होगा जो किसी भी बल्लेबाज को अपनी सटीक यॉर्कर का शिकार बना सकते हैं.
शुभमन गिल का फार्म बनेगा चिंता का सबब
आंद्रे रसेल और मोर्गन के रूप में टीम के पास मिडिल ओवर में बिग हिटर्स हैं. टीम के लिए शुभमन गिल का फार्म जरूर चिंता का सबब है. उनका सामना कोलकाता के बल्लेबाज नीतीश राणा से होगा. राणा का रिकॉर्ड मुंबई के खिलाफ कुछ खास नहीं रहा है, लेकिन इस दमदार बल्लेबाज ने सीजन के पहले मुकाबले में ही हैदराबाद के खिलाफ 80 रन की शानदार पारी खेली थी.