मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा खेल रत्न अवॉर्ड, PM मोदी ने किया ऐलान

खेल रत्न पुरस्कार का नाम बदला: राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड को अब बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड किया जाएगा. इस बात की घोषणा पीएम ने की.

मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा खेल रत्न अवॉर्ड, PM मोदी ने किया ऐलान

मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा खेल रत्न अवॉर्ड, पीएम मोदी ने किया ऐलान

मेजर ध्यानचंद के नाम पर होगा खेल रत्न अवॉर्ड, पीएम मोदी ने किया ऐलान

देश में 41 साल बाद हॉकी में ओलंपिक मेडल आने से देश के खेल प्रेमियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है. इस मेडल ने भारतीय हॉकी में नई जान फूंक दी है. इसी खुशी को बढ़ाने का काम मोदी सरकार ने किया है. दरअसल भारत की हॉकी को दुनियाभर में पहचान दिलाने वाले हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद को बड़ा सम्मान मोदी सरकार की ओर से दिया गया है. सरकार ने खेल के सबसे बड़े अवॉर्ड खेल रत्न को उनके नाम करने की घोषणा की है. दरअसल इस अवॉर्ड का नाम राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड है जिसे अब बदलकर मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवॉर्ड किया जाएगा. इस बात की घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ट्विटर के जरिए की.

पीएम ने किया ट्वीट

पीएम ने अपने ट्वीट किया कि मेजर ध्यानचंद भारत के खिलाड़ियों में अग्रणी हैं, जिन्होंने भारत को गौरवान्वित किया और सम्मान दिलाया. यह बिल्कुल सही होगा अगर देश के खेल के सबसे बड़े अवॉर्ड का नाम उनके नाम पर रखा जाए. पीएम ने इस ट्वीट को हिन्दी और अंग्रेजी दोनों में ही जारी किया गया है. वहीं पीएम ने टोक्यो ओलंपिक में खेल रहे भारतीय खिलाड़ियों के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘ओलंपिक खेलों में भारतीय खिलाड़ियों के शानदार प्रयासों से हम सभी अभिभूत हैं. विशेषकर हॉकी में हमारे बेटे-बेटियों ने जो इच्छाशक्ति दिखाई है, जीत के प्रति जो ललक दिखाई है, वो वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है.

क्या है खेल रत्न अवार्ड

यह खेल की दुनिया में दिया जाने वाला सबसे बड़ा भारतीय खेल सम्मान है. पहली बार यह पुरस्कार 1991-92 में दिया गया था. खेल के क्षेत्र में अमूल्य योगदान करने वाले खिलाड़ियों को खेल रत्न अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है. इस सम्मान को पाने वाले खिलाड़ी को 25 लाख की पुरस्कार राशि और एक प्रमाणपत्र दिया जाता है.

Published - August 6, 2021, 04:27 IST