Khadi: CP आउटलेट ने अब तक की सबसे अधिक एक दिन की बिक्री की

Khadi: इससे पहले 2 अक्टूबर, 2019 को खादी की अब तक की सबसे अधिक एक दिन की बिक्री 1.28 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी.

Khadi

source: pixabay, 2016 के बाद से यह 13वां मौका है जब खादी की एक दिन की बिक्री एक करोड़ रुपये से अधिक हो गई है.

source: pixabay, 2016 के बाद से यह 13वां मौका है जब खादी की एक दिन की बिक्री एक करोड़ रुपये से अधिक हो गई है.

Khadi: एमएसएमई मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि यहां कनॉट प्लेस के खादी शोरूम ने 30 अक्टूबर को अब तक की सबसे अधिक 1.29 करोड़ रुपये की बिक्री दर्ज की है. “प्रधानमंत्री की अपील के जवाब में इस त्योहार में स्थानीय उत्पादों की खरीद के लिए लोगों की भारी भीड़ ने खादी के लिए चमत्कार किया है.  एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “30 अक्टूबर को, नई दिल्ली के कनॉट प्लेस में अपने प्रमुख आउटलेट पर खादी की एक दिन की बिक्री 1.29 करोड़ रुपये की थी, जो पिछले सभी रिकॉर्ड को पार कर गई.

13वां मौका

इससे पहले 2 अक्टूबर, 2019 को खादी की अब तक की सबसे अधिक एक दिन की बिक्री 1.28 करोड़ रुपये दर्ज की गई थी.

बयान में कहा गया है कि 2016 के बाद से यह 13वां मौका है जब खादी की एक दिन की बिक्री एक करोड़ रुपये से अधिक हो गई है.

यह इस साल अक्टूबर में दूसरी बार भी है जब खादी की बिक्री 1 करोड़ रुपये को पार कर गई है. पिछला अवसर गांधी जयंती यानि 2 अक्टूबर, 2021 है, जिसकी कुल बिक्री मूल्य 1.02 करोड़ रुपये है.

Published - November 2, 2021, 02:55 IST