Kesar Mango: एक कॉल पर बाग से सीधे आपके घर पहुंचाया जाएगा गुजरात का ये स्‍वादिष्‍ट आम

Kesar Mango: इस बारे में इफको ने ट्वीट कर जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया है- इफको बाजार लेकर आया है मीठे और रसीले केसर आम.

Mango, mango supply, government scheme, modi government,

Kesar Mango: गुजरात के केसर आम के लोग विदेशों में भी दीवाने हैं. इसकी मांग इतनी है कि इसे यूरोप, इटली, फ्रांस, ऑस्ट्रिया आदि देशों में भेजा जाता है. इस आम का स्वाद ही इतना लाजवाब है कि जिसने भी चखा, इस आम का मुरीद हो गया. अब इस आम का स्‍वाद आप भी ले सकते हैं और वो भी घर बैठे सिर्फ एक कॉल पर.

Indian Farmers Fertilizer Cooperative (IFFCO) का अपना एक ऑनलाइन बाजार प्‍लेटफॉर्म (https://www.iffcobazar.in/) है. कृषि सहकारी समिति के माध्यम से यहां कृषि से जुड़े उत्पाद उपलब्ध कराए जाते हैं. इसी कड़ी में यहां गुजरात का केसर आम भी उपलब्ध है. आपको केवल आम के दाम देने होंगे. न आपको बाजार जाना है और न ही डि​लीवरी चार्ज देना है.

दिल्‍ली-एनसीआर में ही मिलेगी सुविधा

इफको फिलहाल दिल्ली-एनसीआर में इन आमों की मुफ्त होम डिलीवरी सुविधा दे रहा है. ये आम Delhi-NCR क्षेत्र में 2 दिनों में डिलीवरी की गारंटी के साथ उपलब्ध हैं. हालांकि इलाके के अनुसार 3 से 5 दिन भी लग सकते हैं.

इफको ने ट्वीट करके दी जानकारी

इस बारे में इफको ने ट्वीट कर जानकारी दी है. ट्वीट में कहा गया है- इफको बाजार लेकर आया है मीठे और रसीले केसर आम. यह आम इफको के कच्छ गुजरात के बागानों में प्राकृतिक और कार्बाइड मुक्त रूप से तैयार किए जाते हैं.

कैसे करना होगा ऑर्डर?

गुजरात के केसर आम ऑर्डर करने के लिए आपको इफको बाजार की वेबसाइट पर जाना है. यहां फल और सब्जियों वाले ऑप्‍शन पर टैप करना है. यहां पर केसर आम के 5 किलो और 10 किलो के पैकेट उपलब्ध हैं. आप चाहें तो टोल फ्री नंबर (1800-103-1967) पर कॉल करके भी आम का ऑर्डर कर सकते हैं. सोमवार से शनिवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक कॉल किया जा सकता है.

इस वक्त इफको की ओर से छूट भी दी जा रही है. वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक आपको 17 फीसदी की छूट मिलेगी. 5 किलो के पैकेट के लिए आपको 745 रुपये, जबकि 10 किलो के पैकेट के लिए आपको 1490 रुपये देने होंगे. यानी अगर आप यहां से केसर आम खरीदते हैं तो एक किलो की कीमत आपको 149 रुपये पड़नेवाली है.

Published - June 7, 2021, 06:59 IST