नई नौकरियां देने में तमिलनाडु दूसरे स्‍थान पर, जानिए बाकी राज्‍य हैं किस नंबर पर

Jobs: तमिलनाडु नई नौकरी (Job) उपलब्‍ध कराने वाला दूसरा राज्य बन गया है. सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क भारत सरकार (STPI) ने शनिवार को यह बात कही.

job, recrui, recruitment, employment, vacancies, job, covid

PTI

PTI

केंद्र द्वारा शुरू की गई इंडिया बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग प्रमोशन स्कीम (IBPS) ने देश भर के टियर- II और III शहरों में कई आईटी और बीपीओ कंपनियों के विस्तार की सुविधा प्रदान की है. इस दौरान तमिलनाडु नई नौकरी (Job) उपलब्‍ध कराने वाला दूसरा राज्य बन गया है. सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क भारत सरकार (STPI) ने शनिवार को यह बात कही.

एक आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईबीपीएस योजना के तहत, आंध्र प्रदेश 12,234 नई नौकरियां (Job) पैदा करके रोजगार सृजन में सबसे आगे है. जबकि तमिलनाडु में 9,401 है, जबकि शेष पंजाब, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखंड और बिहार में फैला हुआ है.

एसटीपीआई, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय, भारत बीपीओ प्रोत्साहन योजना के लिए कार्यकारी एजेंसी है. “हाल के वर्षों में, आईबीपीएस ने टियर- II और III शहरों में रहने वाले 40,000 से अधिक लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार उत्पन्न किया है, जिनमें महिलाओं की संख्‍या लगभग 38 प्रतिशत है. इकाइयों ने पिछले वर्ष में 3,000 से अधिक अतिरिक्त रोजगार सृजन की सूचना दी है.

बीपीओ में खूब बने अवसर

एसटीपीआई, महानिदेशक, ओमकार राय ने कहा, “बीपीओ प्रोत्साहन योजनाओं को बीपीओ उद्योग से जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है. वर्तमान में, योजना के तहत 47,043 सीटों पर 252 बीपीओ/आईटीईएस इकाइयां चालू हैं.”

यह देखते हुए कि भारतीय बीपीओ और आईटीईएस क्षेत्र में वृद्धि हुई है और कुछ महानगरीय शहरों के आसपास केंद्रित है, राय ने कहा कि इसने कई युवाओं को अन्य स्थानों से नौकरियों के लिए मेट्रो शहरों में स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया.

लोगों को उनके मूल स्‍थान पर मिला रोजगार

इस योजना ने हजारों स्थानीय युवाओं को उनके मूल स्थानों पर रोजगार प्राप्त करने में मदद की है और क्षेत्रों में निवेश को आकर्षित करने में भी मदद की है. इसने बीपीओ / आईटीईएस क्षेत्रों जैसे बैतालपुर, मयिलादुथुराई, भीमावरम, माजुली से अछूते शहरों में बीपीओ की स्थापना की है.

COVID-19 महामारी के प्रभाव को देखते हुए केंद्र ने नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसका उद्देश्य BPO और ITES के लिए अनुपालन बोझ को कम करना और सुविधाजनक बनाना है.

नए दिशानिर्देशों ने बीपीओ क्षेत्र को बहुत आवश्यक प्रोत्साहन प्रदान किया और उद्योग को महामारी से उबरने में मदद कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान बीपीओ कंपनियों के संचालन को बनाए रखने के लिए समय पर कई छूट दी गई हैं.

Published - June 19, 2021, 07:12 IST