ग्रामीण डाक सेवक पद के लिए करें आवेदन, ये है आखिरी तारीख

Job In Postal Department 2021: पश्चिम बंगाल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई

Know what is India Post Payment Bank's AEPS service, know who gets this facility and how

AEPS के जरिए कैश विद्ड्रॉल, बैंलेस की जानकारी, फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट आदि सुविधाएं मिलती हैं.

AEPS के जरिए कैश विद्ड्रॉल, बैंलेस की जानकारी, फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट आदि सुविधाएं मिलती हैं.

Job In Postal Department 2021: सरकारी नौकरी ढूंढने वालों के लिए एक और खुशखबरी. भारतीय डाक विभाग दुनिया का सबसे बड़ा नेटवर्क है. पश्चिम बंगाल सर्कल में ग्रामीण डाक सेवक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है. वो आवेदक जिन्होंने रजिस्ट्रेशन तो कर लिया लेकिन अभी तक फाइनल फॉर्म जमा नहीं कर पाए हैं, उनके लिए अब आखिरी तारीख 22 अगस्त 2021 कर दी गई है. जबकि इस पद के लिए रजिस्ट्रेशन और फीस भरने की आखिरी तारीख आज यानि 19 अगस्त 2021 है. ये सारी जानकारी भारतीय डाक विभाग पश्चिम बंगाल सर्कल ने जारी की है. रजिस्ट्रेशन फीस भुगतान और ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 20 जुलाई, 2021 से शुरू हुई थी.

महत्वपूर्ण तारीख

रजिस्ट्रेशन और फीस जमा करने की शुरुआत- 20 जुलाई 2021

रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 19 अगस्त 2021

एप्लीकेशन जमा करने की आखिरी तारीख- 22 अगस्त 2021

फीस जमा करने की आखिरी तारीख- 19 अगस्त 2021

योग्यता

– एजुकेशन क्वालिफिकेशन

1. स्थानीय भाषा और अंग्रेजी में 10वीं पास का सर्टिफिकेट

2. स्थानीय भाषा की आवश्यक जानकारी

उम्र- 20 जुलाई 2021 तक 18 साल से 40 साल तक के बीच होनी चाहिए. एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग आवेदकों को सरकारी गाइडलाइन के मुताबिक छूट दी जाएगी

सैलरी

1. लेवल 1 के स्तर के मुताबिक भत्तों के साथ

BPM: 12 हजार रुपए प्रति महीने

ABPM/डाक सेवक: 10,000 रुपए प्रति महीने

2. लेवल 2 का स्तर और अन्य भत्तों के साथ

BPM: 14,500 रुपए प्रति महीने

ABPM/डाक सेवक: 12,000 रुपए प्रति महीने

हालांकि, टीआरसीए (समय संबंधित निरंतरता भत्ता) का शुरुआती निर्धारण संबंधित श्रेणी के स्तर- I के पहले चरण में किया जाएगा

एप्लीकेशन फीस

अनारक्षित/ओबीसी/आर्थिक तौर पर पिछड़ा वर्ग पुरुष/ट्रांस-पुरुष- 100 रुपए

SC/ ST/दिव्यांग (PwD) कैटेगरी और महिलाएं/ ट्रांस-महिलाएं- कोई फीस नहीं

चयन की प्रक्रिया

कैंडिडेट की चयन प्रक्रिया ऑटोमेटिक मेरिट लिस्ट पर आधारित होगी.

कैसे करें आवेदन

इच्छुक आवेदक ऑनलाइन माध्यम से भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://appost.in/gdsonline/Home.aspx पर 22 अगस्त से पहले आवेदन कर सकते हैं.

ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें https://appost.in/gdsonline/Home.aspx

Published - August 19, 2021, 06:17 IST