लॉन्‍च हुआ JioPhone Prima 4G फोन, 2599 रुपए है कीमत

जी फीचर फोन को कंपनी ने 4जी कीपैड स्‍मार्टफोन नाम दिया है

लॉन्‍च हुआ JioPhone Prima 4G फोन, 2599 रुपए है कीमत

रिलायंस जियो ने एक नया फीचर फोन जियोफोन प्राइमा 4जी लॉन्‍च किया है. यह एक फीचर फोन है लेकन इसमें यूजर्स को स्‍मार्टफोन की तरह कई फीचर्स मिलेंगे. इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2023 में रिलायंस जियो (Reliance Jio) द्वारा प्रदर्शित किया गया जियोफोन प्राइमा (JioPhone Prima) अब बिक्री के लिए उपलब्‍ध करा दिया गया है. इसकी कीमत 2599 रुपए है. यह फोन अमेजन इंडियान, जियोमार्ट और रिलायंस डिजिटल पर उपलब्‍ध है.

फीचर फोन होने के बावजूद जियोफोन प्राइमा 4जी पर यूजर्स यूट्यूब, व्‍हाट्सऐप, गूगल असिस्‍टैंट, फेसबुक, जियो सिनेमा, जियो टीवी आदि का उपयोग आसानी से कर सकते हैं. 4जी फीचर फोन को कंपनी ने 4जी कीपैड स्‍मार्टफोन नाम दिया है, क्‍योंकि यह कई ऐसे ऐप्‍स को सपोर्ट करता है, जो केवल स्‍मार्टफोन में चलते हैं.

रिलायंस जियो ने एक बयान में कहा कि त्‍योहारी सीजन में जियोफोन को एक नए अवतार में पेश किया गया है. इस फोन को लॉन्‍च करने का उद्देश्‍य भारत को 2जी मुक्‍त बनाना है. कंपनी का दावा है कि जियोफोन प्राइमा केवल एक 4जी कीपैड स्‍मार्टफोन नहीं है, बल्कि यह कई अनंत संभावनाओं का रास्‍ता भी है. नए जियोफोन प्राइमा को युवा पीढ़ी को ध्‍यान में रखकर डिजाइन किया गया है.

जियोफोन प्राइम 4जी फोन में 2.4 इंच टीएफटी डिस्‍प्‍ले है, जो इनपुट और नेविगेशन के लिए एक कीपैड के साथ आता है. ब्‍लू और येलो कलर्स में आने वाला ये फीचर फोन प्रीइंस्‍टॉल्‍ड कई ऐप्‍स के साथ आता है, जिसमें यूट्यूब, व्‍हाट्सऐप, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो पे और जियो सावन शामिल हैं. फोन में एक फ्लैशलाइट, एफएम रेडियो और एक 0.3 मेगापिक्‍सल प्राइमरी कैमरा भी है.

जियो ने फीचर फोन के स्‍पेसिफ‍िकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन कुछ रिपोर्ट के मुताबिक फोन में एआरएम कोर्टेक्‍स एक53 प्रोसेसर और बूट्स काईओएस ऑपरेटिंग सिस्‍टम है. इसमें 512 एमबी रैम, माइक्रो एसडी स्‍लॉट और 1800एमएएच बैटरी के अलावा ब्‍लूटूथ वर्जन 5.0 है.

Published - November 8, 2023, 01:30 IST