ऑनलाइन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जियो सिनेमा (Jio Cinema) की धाक जम गई है. दूसरे ओटीटी (OTT) प्लेटफॉर्म्स छोड़कर लोग अब जियो सिनेमा देख रहे हैं. साल 2023 की पहली तिमाही में जियो सिनेमा के साथ एक करोड़ ग्राहक जुड़े. इसकी लोकप्रियता का एक बड़ा कारण है आईपीएल (IPL) के मैचों का निशुल्क प्रसारण. जियो सिनेमा के सब्सक्राइबर्स में इस उछाल का सबसे ज़्यादा नुकसान डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) को हुआ है.
कितने घटे ग्राहक?
एशिया में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के सब्सक्राइबर्स का ग्राफ़ तेज़ी से गिरा है. केवल तीन महीनों में करीब 46 लाख ग्राहकों ने डिज़्नी प्लस हॉटस्टार छोड़ दिया. वहीं अक्टूबर 2022 से जब से जियो सिनेमा आया है तब से देखें तो डिज़्नी प्लस हॉटस्टार अपने 84 लाख से ज्यादा ग्राहक खो चुका है. 1 अप्रैल, 2023 तक, डिज़्नी प्लस हॉटस्टार के 5.29 करोड़ सब्सक्राइबर्स हैं. इसके अलावा दूसरी तिमाही में डिज्नी+हॉटस्टार के लिए प्रति पेड सब्सक्राइबर का औसत मासिक राजस्व 20 फ़ीसदी घटकर 0.74 डॉलर से 0.59 डॉलर हो गया.
क्यों भा रहा जियो सिनेमा?
जियो सिनेमा की सफलता के कई कारण हैं. सबसे पहला तो ये कि जियो सिनेमा सभी Jio ग्राहकों के लिए फ्री है जबकि डिज़्नी प्लस हॉटस्टार एक पेड सर्विस है. जियो सिनेमा पर लोग IPL को मुफ्त में स्ट्रीम कर सकते हैं जबकि डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर केवल सब्सक्राइबर्स के पास ही IPL का एक्सेस था. जियो सिनेमा में डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की तुलना में कॉन्टेंट भी काफ़ी है. जियो सिनेमा पर कई तरह की की फिल्में, टीवी शो और ऑरिजनल कॉन्टेंट है, जबकि डिज्नी हॉटस्टार पर मुख्य रूप से डिज्नी, पिक्सर, मार्वल, स्टार वार्स और नेशनल जियोग्राफिक की फिल्मों और टीवी शो ही दिखते हैं.
हाल ही में, Reliance Jio ने अपने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर लोकप्रिय हॉलीवुड कॉन्टेंट लाने के लिए वार्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के साथ भी हाथ मिलाया है. रिलायंस के Viacom18 और वार्नर ब्रदर्स के बीच यह साझेदारी HBO सामग्री के साथ-साथ वार्नर ब्रदर्स शो भी जियो सिनेमा पर मिलने लगेंगे. इसके बाद गेम ऑफ थ्रोन्स, और आने वाली हैरी पॉटर सीरीज़ जियो सिनेमा पर ही आएगी. इससे पहले HBO का कॉन्टेंट डिज़्नी प्लस हॉटस्टार ऐप पर मिलता था लेकि दोनों स्ट्रीमिंग कंपनियों के बीच साझेदारी 31 मार्च को समाप्त हो गई. यही कारण है कि लोगों के पास डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर बने रहने का कोई ख़ास कारण नहीं बचा और उन्होंने जियो सिनेमा की ओर रुख किया.