Jio Cinema ने शुरू की पेड सर्विस

प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए वसूल रही 999 रुपए.

Jio Cinema ने शुरू की पेड सर्विस

(Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

(Photo Credit: TV9 Bharatvarsh)

रिलायंस ग्रुप के ओटीटी प्लेटफार्म जियो सिनेमा (Jio Cinema) ने शुल्क वसूलना शुरू कर दिया है. अब आपको जियो सिनेमा के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन के लिए अमेजन प्राइम वीडियो, डिज्नी+ हॉटस्टार और नेटफ्लिक्स की तरह ही सब्सक्रिप्शन लेना होगा. जियो सिनेमा ने अपने प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान की कीमत 999 रुपए रखी है. इस प्लान के तहत कंपनी यूजर्स को 12 महीनों के लिए जियो सिनेमा का सब्सक्रिप्शन मुहैया करा रही है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सहायक कंपनी वायकॉम18 नेटवर्क ने कहा है कि जियो सिनेमा ऐप पर जल्द ही गेम ऑफ थ्रोन्स, हैरी पोटर, सक्सेशन और डिस्कवरी जैसे मूवी और शोज देख सकेंगे. इस प्लान के तहत यूजर्स अपने अकाउंट को एक साथ चार डिवाइस में लॉग-इन कर सकते हैं. इसके लिए 999 रुपए का भुगतान करना होगा. जियो सिनेमा के प्रीमियम सब्सक्रिप्शन पर गेम ऑफ थ्रोन्स, हैरी पोटर, सक्सेशन और डिस्कवरी जैसे मूवी और शोज देख सकेंगे. इसके लिए हॉलीवुड के जाने-माने प्रोडक्शन हाउस वॉर्नर ब्रदर्स के साथ डील की है. इस डील के बाद जियो सिनेमा अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी हॉटस्टार को सीधी टक्कर देगा.

हालांकि इस बात का अंदेशा पहले से ही था कि कंपनी जियो मोबाइल फोन की तर फ्री सर्विस देकर पहले यूजर्स का आधार मजबूत कर रही है. आईपीएल के मैचों का फ्री में प्रसारण करके कंपनी ने यूजर्स की संख्या काफी बढ़ा ली है. प्ले स्टोर पर दर्ज आंकड़ों के अनुसार जियो सिनेमा ऐप को अब तक 10 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है.

जियो सिनेमा पर आईपीएल (IPL) के मैचों का अब भी निशुल्क प्रसारण किया जा रहा है. बता दें कि वायकॉम18 ने आईपीएल के डिजिटल अधिकारों के लिए 23,758 करोड़ रुपए का भुगतान किया है. ऐसे में पहले से ही माना जा रहा था कि कंपनी जियो मोबाइल के ग्राहकों की तरह आईपीएल के फ्री में मैच दिखाकर अपने यूजर्स का आधार मजबूत कर रही है. देर-सवेर जियो सिनेमा के यूजर्स से शुल्क वसूला ही जाएगा. अब कंपनी ने प्रीमियम कंटेंट के नाम पर शुल्क की वसूली शुरू कर दी है.

Published - May 14, 2023, 08:09 IST