नरेश गोयल को 11 नवंबर तक ED की हिरासत में भेजा गया

ED ने शुक्रवार को 7 घंटे की पूछताछ के बाद नरेश गोयल की गिरफ्तारी की और शनिवार को PMLA कोर्ट में पेश किया गया

नरेश गोयल को 11 नवंबर तक ED की हिरासत में भेजा गया

मुंबई की स्पेशल PMLA कोर्ट ने एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल को 11 सितंबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ED) की हिरासत में भेज दिया है. प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को 7 घंटे की पूछताछ के बाद नरेश गोयल की गिरफ्तारी की थी और शनिवार के दिन गोयल को PMLA कोर्ट में पेश किया गया. नरेश गोयल पर केनरा बैंक के साथ 538 करोड़ रुपए के फ्रॉड का आरोप है.

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में यह गिरफ्तार की है. यह गिरफ्तारी जेट एयरवेज, गोयल, उनकी पत्नी अनीता और उनकी निष्क्रिय हो चुकी एयरलाइन के कुछ पूर्व अधिकारियों के खिलाफ केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा दर्ज FIR से संबंधित है.

बैंक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसने जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड को 848.86 करोड़ रुपये की ऋण सीमा और कर्ज मंजूर किया, जिसमें से 538.62 करोड़ रुपये बकाया हैं. इसमें आरोप लगाया गया कि जेट एयरवेज (इंडिया) लिमिटेड ने अपनी सहायक कंपनियों को धन हस्तांतरित किया.

Published - September 2, 2023, 06:51 IST