IRCTC: 'भारत दर्शन ट्रेन' से करें इन जगहों की सैर, क्या मिलेगी सुविधा और कितना होगा किराया जानें

पैकेज के लिए हर व्यक्ति को 8505 रुपये (स्लीपर) व 10395 रुपये प्रति व्यक्ति AC-3 टियर के लिए देने होंगे. यात्रियों को 4 लाख का दुर्घटना बीमा भी मिलेगा.

IRCTC: Visit these places with 'Bharat Darshan Train', know what will be the facility and how much will be the fare

IRCTC ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत शुक्रवार 8 अक्टूबर को मध्य प्रदेश से की है.

IRCTC ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत शुक्रवार 8 अक्टूबर को मध्य प्रदेश से की है.

कोरोना के कारण अगर आप लंबे समय तक घर में रहकर बोर हो गए हैं और कहीं घूमने जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इसमें इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC आपकी मदद करेगा. दरअसल IRCTC ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत शुक्रवार 8 अक्टूबर को मध्य प्रदेश से की है. भारत दर्शन भारतीय रेलवे और केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्रालय की एक संयुक्त स्कीम है. इस योजना के तहत सस्ते और आरामदायक टूर पैकेज ऑफर किए जाते हैं. इस तरह के पैकेज का उद्देश्य उन लोगों को भारत की अलग-अलग संस्कृतियों के बारे में बताना है.

कहां-कहां की सैर कराएगा IRCTC

इस भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत मध्यप्रदेश के रीवा शहर से की जाएगी. इस भारत दर्शन का पैकेज लेने वाले यात्रियों को आगरा, मथुरा, हरिद्वार, ऋषिकेश, अमृतसर और जम्मू-कश्मीर के कटरा की सैर कराई जाएगी. यात्रा के दौरान लोगों को आगरा में ताजमहल, मथुरा में कृष्ण जन्मभूमि, हरिद्वार और ऋषिकेश के घाटों के साथ अमृतसर में गोल्डन टैंपल और जम्मू में वैष्णों देवी के दर्शन की सुविधा दी जाएगी.

कहां से और कैसे मिलेगा बोर्डिंग

IRCTC के अनुसार ट्रेन की शुरुआत मध्य प्रदेश के रीवा स्टेशन से होगी. हालांकि ट्रेन में बोर्डिंग के सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी, होशंगाबाद, हबीबगंज, विदिशा, गंज बासोदा, बीना और झांसी से की जा सकेगी.

यात्रा के लिए देने होंगे इतने रुपये

भारत दर्शन टूर पैकेज की विशेष ट्रेन के लिए हर व्यक्ति को 8505 रुपये (स्लीपर क्लास) और 10395 रुपये प्रति व्यक्ति एसी-3 टियर के लिए देने होंगे. इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के 12 और थर्ड एसी का एक कोच लगेगा. इसके साथ ही यात्रियों को 4 लाख रुपये तक का दुर्घटना बीमा भी दिया जाएगा.

क्या हैं यात्रा के नियम

इस टूर पैकेज से यात्रा करने के इच्छुक लोगों को कोविड वैक्सीन की दोनों डोज लगी होना जरूरी है. यानी इस टूर पैकेज की बुकिंग वो ही कर सकेगा जिसका वैक्‍सीनेशन पूरा हो गया हो. यात्रा करने वाले शख्स की उम्र 18 साल या उससे ज्यादा होना चाहिए.

ये सुविधाएं मिलेगी

भारत दर्शन ट्रेन की टिकट बुकिंग शुरू हो गई है. इस ट्रेन के पैकेज में यात्रियों के लिए चाय-नाश्ता, दोपहर और रात का भोजन के साथ धर्मशाला या डॉरमेट्री या होटल में रुकने की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही घूमने के लिए बस का खर्च भी शामिल है.

पूर्वोत्तर राज्यों के लिए भी शुरू हुआ है पैकेज

इससे पहले IRCTC ने एक टूरिस्ट ट्रेन को भी लॉन्च किया है. जो नॉर्थ ईस्ट के 5 राज्यों की सैर कराएगी. 15 दिन और 14 रात के इस टूर की शुरुआत दिल्ली से होगी.

Published - October 8, 2021, 08:56 IST