IRCTC: चार धाम यात्रा पैकेज में मिल रहीं ये सुविधाएं, फटाफट ऐसे कराएं बुकिंग

इस पैकेज में आपको एक बार पैसे जमा करवाने हैं, इसके बाद होटल, आने-जाने और खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से करवाई जाएगी.

IRCTC

वेबसाइट एक एल्गोरिथम का उपयोग करती है जो विभिन्न एयरलाइन वाहकों से उड़ान की कीमतों को कम्पाइल करती है जिसे यात्री आसानी से चुन सकते हैं

वेबसाइट एक एल्गोरिथम का उपयोग करती है जो विभिन्न एयरलाइन वाहकों से उड़ान की कीमतों को कम्पाइल करती है जिसे यात्री आसानी से चुन सकते हैं

अगर आप चार धाम की यात्रा करने का प्‍लान बना रहे हैं या आप बद्रीनाथ, पुरी, रामेश्वरम जैसे स्थानों पर जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज का नाम चार धाम यात्रा है. इस पैकेज की खास बात इसमें पूरी यात्रा लग्जरी तरीके से करवाई जाएगी और ट्रेन की यात्रा भी सेकेंड एसी या फर्स्ट एसी में ही होगी. इसके अलावा यात्रियों के लिए लग्जरी होटल और डीलक्स होटल की व्यवस्था की जाएगी. इस पैकेज में आपको एक बार पैसे जमा करवाने हैं, इसके बाद होटल, आने-जाने और खाने की व्यवस्था आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से करवाई जाएगी.

दिल्‍ली से शुरू होगा सफर

यह पैकेज दिल्ली से शुरू होगा. इसके बाद यात्रियों को दिल्ली से ब्रदीनाथ- ऋषिकेश- जगन्नाथ पुरी, रामेश्वरम, द्वारका, दिल्ली की यात्रा करवाई जाएगी. यह पूरी ट्रिप 15 रात और 16 दिन की होगी. पैकेज 18 सितंबर 2021 से जाने वाली है और दिल्ली के सफदरजंग स्टेशन से आपको ट्रेन लेनी होंगी. इसमें सिर्फ सेंकेंड एसी और फर्स्ट एसी की टिकट ही बुक हो सकती है.

इस पैकेज में 6 रात डिलक्स कैटेगरी के होटल में रुकवाया जाएगा जबकि 9 रात ट्रेवल की वजह से ट्रेन में ही गुजारनी होगी. यात्रियों को वेज खाना उपलब्ध करवाया जाएगा और सभी यात्रियों को ट्रेवल इंश्योरेंस भी होगा. हालांकि पूरी यात्रा एसी के जरिए ही होगी, स्लीपर से यात्रा करने के इच्छुक लोगों इससे यात्रा नहीं कर सकते हैं.

इस तरह होगी बुकिंग

अगर आप भी इस पैकेज में बुकिंग करना चाहते हैं तो आपको आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जहां आप अपने बजट और जरूरत के हिसाब से टिकट बुक करवा सकते हैं. इसके लिए आपको एक बार ही पेमेंट करना होगा और बाकी व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर से की जाएगी.

खर्च करने होंगे इतने रुपये

अगर खर्चे की बात करें तो इस पैकेज में यात्रा करने के दो ऑप्शन हैं. अगर आप फर्स्ट एसी से यात्रा करते हैं तो एक व्यक्ति को 109595 रुपये देने होंगे, जबकि दो यात्रियों की बुकिंग पर 97195 और तीन लोगों की बुकिंग पर एक आदमी के 95500 रुपये देने होंगे. अगर आप सेकेंड एसी के जरिए यात्रा करना चाहते हैं तो एक व्यक्ति की बुकिंग पर 90985 रुपये, दो व्यक्तियों की बुकिंग पर 78585 रुपये और तीन जनों की बुकिंग पर 76895 रुपये देने होंगे.

Published - July 9, 2021, 03:12 IST