IRCTC का ऑफर: रिटायर्ड जवानों के लिए होगा विशेष रक्षा किराया, इनको भी मिलेगी छूट

IRCTC की ओर से भारतीय सशस्त्र बल के कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए विशेष रक्षा किराया होगा. इस ऑफर में जवानों व उनके परिवारों को विशेष सुविधा मिलेगी

IRCTC: Visit these places with 'Bharat Darshan Train', know what will be the facility and how much will be the fare

IRCTC ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत शुक्रवार 8 अक्टूबर को मध्य प्रदेश से की है.

IRCTC ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत दर्शन टूरिस्ट ट्रेन की शुरुआत शुक्रवार 8 अक्टूबर को मध्य प्रदेश से की है.

IRCTC की ओर से यात्रियों को कई ऑफर दिए जाते हैं. वहीं रेलवे का बढ़ा देने के लिए IRCTC कई टूर पैकेज भी ऑफर करता है. ऐसा ही एक ऑफर IRCTC ने तीनों इंडियन फोर्स के लिए दिया है. IRCTC की ओर से इस स्पेशल ऑफर में रिटायर्ड आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के जवानों को फ्लाइट बुकिंग कराने पर विशेष छूट दी जाएगी. जवानों के साथ ही IRCTC आम नागरिकों के लिए भी कई ऑफर लेकर आया है. इस बात की सूचना IRCTC ने KOO ऐप और ट्विटर के जरिए दी है.

भारतीय सशस्त्र बल के लिए होगा विशेष रक्षा किराया

IRCTC ने बताया कि भारतीय सशस्त्र बल के कर्मियों और उनके आश्रितों के लिए विशेष रक्षा किराया होगा. इस ऑफर में जवानों व उनके परिवारों को विशेष सुविधा मिलेगी. भारतीय सशस्त्र बल (रिटायर्ड और नौकरीपेशा) और उनके आश्रित IRCTC एयर पर विशेष रक्षा किराए के लिए पात्र होंगे. अधिक जानकारी IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट से ली जा सकेगी. वहीं IRCTC एयर ऐप डाउनलोड कर भी इस ऑफर का फायदा उठाया जा सकता है.

IRCTC दे रहा है ये ऑफर

ग्राहक सबसे कम सुविधा शुल्क पर टिकट बुक कर सकेंगे. उन्हें 59 रुपये से 50 लाख रुपये का फ्री ट्रैवल इंश्योरेंस भी मिलेगा. LTC टिकट बुकिंग के लिए यह सरकार से मान्यता प्राप्त एजेंसी है. IRCTC, SBI कार्ड प्रीमियर के साथ बुकिंग पर 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा.

ऐसे करें टिकट की बुकिंग

IRCTC से एयर टिकट बुक करने के लिए आपको यात्रा की तक तारीख डालने के बाद फ्लाइट्स अवेबिलिटी देखकर डेस्टिनेशन (जहां यात्रा शुरू करनी है और जहां खत्म करना है) को चुनना होगा. इसमें आपको यह भी बताना होगा कितने लोग यात्रा कर रहे हैं और उनमें से कितने बच्चे हैं.

डोमेस्टिक और इंटरनेशनल फ्लाइट्स में लागू होगा ऑफर

IRCTC एयर एक ITA सर्टिफाइड वेबसाइट है. यह डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों के लिए सस्ते टिकट ऑफर कर रही है. यह विभिन्न एयरलाइन कंपनियों की फ्लाइट्स के रेट को एक जगह बताती है जिससे यात्री आसानी से फ्लाइट्स को चुन सकता है.

Published - September 17, 2021, 02:41 IST