11 महीने बाद रेलवे दोबारा शुरू करेगी ये सर्विस, 25 रुपए में यात्रियों को मिलेगी खास सुविधा

IRCTC- रेलवे बोर्ड पहले ही रिटाइरिंग रूम, रेल यात्री निवासों और आईआरसीटीसी द्वारा चलाए जाने वाले होटलों को फिर से खोलने की अनुमति दे चुका है.

IRCTC, indian railways, Ministry of Railways, Retirring room, Railway news

ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. रेल मंत्रालय (Ministry of Railways) ने जोनल रेलवे को स्टेशनों पर स्थित रिटाइरिंग रूम को दोबारा खोलने की अनुमति दी है. हालांकि, उन्हें कोविड संबंधित प्रोटोकॉल का ध्यान रखना होगा. लॉकडाउन की घोषणा के बाद कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए इन सुविधाओं को बंद किया गया था. रेलवे बोर्ड पहले ही रिटाइरिंग रूम, रेल यात्री निवासों और आईआरसीटीसी (IRCTC) द्वारा चलाए जाने वाले होटलों को फिर से खोलने की अनुमति दे चुका है.

फिलहाल, जरूरत के हिसाब से बहुत सी विशेष एक्सप्रेस/पैसेंज ट्रेनों को शुरू किया गया है. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने स्टेशनों पर बने विश्राम गृहों (Retiring Room) को खोलने की अनुमति देने का फैसला किया है, लेकिन इसके लिए सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. इन यात्री सुविधाओं को लॉकडाउन की घोषणा होने के बाद कोविड-19 के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से बंद कर दिया गया था.

सिर्फ 25 रुपए में मिलता है रूम
बता दें कि रेलवे सिर्फ 25 रुपए में रिटाइरिंग रूम बुक करने की सुविधा देता है. आप कम से कम 3 घंटे और ज्यादा से ज्यादा 48 घंटे के लिए रिटाइरिंग रूम और डॉर्मिटरीज बुक कर सकते हैं. IRCTC की वेबसाइट के जरिए बुकिंग सुविधा मिलती है. 3 घंटे तक की बुकिंग के लिए 25 रुपए, 24 घंटे के लिए 100 रुपए और 48 घंटे की बुकिंग पर 200 रुपए चार्ज है. अगर आप पेमेंट डिजिटली करते हैं तो 5 रुपए की छूट भी मिलेगी.

इनको मिलेगी ये सुविधा
रेलवे की इस सुविधा का लाभ कंफर्म टिकट वालों को ही मिलता है. एक PNR नंबर पर एक ही बुकिंग सोर्स और डेस्टिनेशन स्टेशन रिटाइरिंग रूम बुक किया जा सकता है. रिटाइरिंग रूम को चेक इन के 48 घंटे पहले कैंसिल करने पर 20 फीसदी रकम कट जाएगी. वहीं, अगर 24 घंटे के बीच में कैंसिल करते हैं तो 50 फीसदी रकम कट जाएगी.

ऐसे कर सकते हैं बुक
>> सबसे पहले IRCTC की वेबसाइट पर जाएं.
>> अपना यूजर नेम और पासवर्ड के साथ अकाउंट ओपन करें.
>> इसके बाद अपने टिकट का पीएनआर नंबर डालें.
>> फिर रिटायरिंग रूम बुक करें.

Published - March 4, 2021, 07:21 IST