ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने में आ रही है परेशानी? IRCTC मास्टर लिस्ट आपका काम करेगी आसान 

IRCTC Master list: मास्टर लिस्ट फीचर के तहत आप अपने सभी पैसेंजर्स की डिटेल्स पहले से ही भरकर रख सकते हैं. इसके बाद डिटेल्स नहीं भरनी होंगी.

IRCTC

वेबसाइट एक एल्गोरिथम का उपयोग करती है जो विभिन्न एयरलाइन वाहकों से उड़ान की कीमतों को कम्पाइल करती है जिसे यात्री आसानी से चुन सकते हैं

वेबसाइट एक एल्गोरिथम का उपयोग करती है जो विभिन्न एयरलाइन वाहकों से उड़ान की कीमतों को कम्पाइल करती है जिसे यात्री आसानी से चुन सकते हैं

IRCTC Master list: ज्यादातर राज्यों में अब अनलॉक हो चुका है. लोग काम से या घूमने के लिए ट्रेन टिकिट बुक करवाना चाहते होंगे, लेकिन इंडियन रेलवे (Indian Railways) के व्यस्त रूट पर रेलवे टिकट पाना आसान नहीं है.

इसी के चलते भारतीय रेलवे ने मास्टर लिस्ट (IRCTC Master list) फीचर उपलब्ध कराया है.

क्या होती है मास्टर लिस्ट:

मास्टर लिस्ट फीचर के तहत आप अपने सभी पैसेंजर्स की डिटेल्स पहले से ही भरकर रख सकते हैं. इसके बाद आप जब भी टिकट बुक करेंगे, तो आपको अलग-अलग डिटेल्स नहीं भरनी होंगी.

इससे टिकट बुक करना और भी आसान हो जाता है. अगर आपको यह फीचर इस्तेमाल करना नहीं आता है, तो हम आपको यहां इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं.

इस तरह बनाएं IRCTC मास्टर लिस्ट:

-इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC की वेबसाइट पर जाना होगा.
-इसके बाद आपसे लॉग इन करने के लिए कहा जाएगा, तो लॉग इन कर दें.
-फिर आपको ऊपर की तरफ राइट साइड तीन डॉट्स दिखाई देंगे. इन पर क्लिक करें.
-यहां आपको कई विकल्प मिलेंगे जिसमें से आपको My Account पर क्लिक करना होगा.
-फिर My Profile पर जाना होगा. फिर आपको Add / Modify Master List का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक कर दें.
-यहां आपको पैसेंजर डिटेल्स डालनी होंगी. इसमें सबसे पहले Normal, Divyaang, Journalist जैसे विकल्पों में से पैसेंजर टाइप को चुनना होगा.
-अब जो विकल्प खुलेंगे उसमें पैसेंजर की डिटेल्स जैसे नाम, जन्मतिथि, लिंग, बर्थ, खाना आदि की डिटेल्स डालनी होंगी.
-डिटेल्स भरने के बाद Submit पर क्लिक करना होगा. इसी तरह आप बाकी के पैसेंजर्स की मास्टर लिस्ट भी बना सकते हैं.

कैसे कर पाएंगे IRCTC मास्टर लिस्ट का इस्तेमाल:

जब भी आप टिकट बुक करेंगे तो Book Now पर क्लिक कर बुकिंग स्क्रीन पर रिडायरेक्ट हो जाएंगे. यहां बायीं तरफ आपको My Saved Passenger(s) List लिखा दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.

इसके बाद आपको बायीं तरफ ही अपनी मास्टर लिस्ट में एड सभी सदस्यों की लिस्ट दिखेगी. चेकबॉक्स पर क्लिक कर आप सदस्यों को जोड़ पाएंगे. इन्हें जोड़ने के लिए आपको Select Passengers पर क्लिक करना होगा.

ऐसा करने से आपको पैसेंजर की डिटेल्स अलग-अलग भरकर समय नहीं गंवाना पड़ेगा. ऐसे में आप खुद ही टिकट कर पाएंगे और एजेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Published - July 1, 2021, 04:31 IST