IRCTC- सस्ते टिकट का ऑफर, ₹50 लाख के इंश्योरेंस के साथ मिलेगी ये खास छूट

अगर आप फ्लाइट से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं या विदेश जाना चाहते हैं तो अभी टिकट बुक करवाना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. दरअसल, अभी IRCTC फ्लाइट टिकट बुक करने वाले लोगों के लिए कई ऑफर लेकर आया है, जिससे आप काफी सस्ते में टिकट बुक करवा सकते हैं. अगर […]

IRCTC, IRCTC Ticket booking, IRCTC Air ticket, IRCTC insurance, IRCTC Cheapest ticket, IRCTC Flights tickets, IRCTC Convenience fee, Latest railway news in Hindi, Money9

IRCTC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी के मौके पर गो एयर से यात्रा करने वाले लोगों को छूट दी जाएगी. (PTI)

IRCTC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 26 जनवरी के मौके पर गो एयर से यात्रा करने वाले लोगों को छूट दी जाएगी. (PTI)

अगर आप फ्लाइट से कहीं जाने का प्लान बना रहे हैं या विदेश जाना चाहते हैं तो अभी टिकट बुक करवाना आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. दरअसल, अभी IRCTC फ्लाइट टिकट बुक करने वाले लोगों के लिए कई ऑफर लेकर आया है, जिससे आप काफी सस्ते में टिकट बुक करवा सकते हैं. अगर आप टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट air.irctc.co.in पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं.

IRCTC ने दो ऑफर शुरू किए हैं, जिसमें एक ऑफर में Convenience Fee पर भारी छूट दी गई है और इंश्योरेंस भी दिया जा रहा है. वहीं, IRCTC ने गो एयर की फ्लाइट बुक (IRCTC Ticket booking) करने पर खास डिस्काउंट दिया है, जिससे आपकी टिकट काफी सस्ती पड़ सकती है. ऐसे में जानते हैं कि ये दोनों ऑफर क्या है और किस तरह से इसका फायदा उठाया जा सकता है.

सबसे कम Convenience Fee
जब भी आप कोई फ्लाइट बुक करते हैं तो पहले फ्लाइट टिकट (IRCTC Ticket booking) की रेट काफी कम दिखाई देती है, लेकिन जब टिकट बुक के लिए पूरा प्रोसेस कर देते हैं तो आखिरी में कई फीस जुड़ जाती है. आपने देखा होगा फ्लाइट टिकट में Convenience Fee भी जुड़ती है, जिससे आपकी टिकट 300 से 700 रुपए तक महंगी हो जाती है. ऐसे में IRCTC आपको सिर्फ 50 रुपए Convenience Fee के साथ टिकट बुक करने का ऑफर दे रहा है. इससे आप सस्ते में फ्लाइट की टिकट बुक कर सकते हैं.

50 लाख का इंश्योरेंस
जब आप फ्लाइट की टिकट बुक करते हैं तो ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन दिया जाता है और अगर आप इंश्योरेंस लेते हैं तो आपको इसका चार्ज देना होता है. ऐसे में कंपनी की तरफ से फ्री में 50 लाख रुपए का ट्रैवल इंश्योरेंस दिया जा रहा है, जिसका आप फायदा उठा सकते हैं. IRCTC ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है और अपने Convenience Fee को सबसे कम होने का दावा किया है.

गो एयर पर अलग से है छूट
IRCTC की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, 26 जनवरी के मौके पर गो एयर से यात्रा करने वाले लोगों को छूट दी जाएगी. इसके माध्यम से एक टिकट पर 859 रुपए तक का फायदा हो सकता है. यह ऑफर 24 जनवरी से शुरू हुआ है और इस ऑफर में आप 29 जनवरी तक टिकट बुक कर सकते हैं. अगर आप 22 जनवरी से लेकर 31 दिसंबर 2021 के बीच कोई टिकट बुक करते हैं तो आपको फायदा होगा.

कैसे कर सकते हैं टिकट बुक?
अगर आप भी IRCTC के जरिए फ्लाइट की टिकट बुक करना चाहते हैं तो आप आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर www.air.irctc.co.in पर जाना होगा. इसमें आप ट्रेन की टिकट की ही तरह अपनी टिकट बुक कर सकते हैं. IRCTC में सिंगल और राउंड ट्रिप के साथ ही मल्टी सिटी, डिफेंस फोर्स, एलटीसी के लिए भी टिकट बुकिंग की सुविधा मिलती है.

IRCTC की फ्लाइट बुकिंग वेबसाइट पर आपको टिकट बुक करने के साथ साथ ही कई और सुविधाएं भी मिलती हैं. इसके लिए जरिए ही आप एयर टिकट, रिफंड, वेब चेक-इन की सुविधा का आनंद ले सकते हैं. कोविड 19 के वक्त में वेब चेकइन आवश्यक कर दिया गया है, ऐसे में आप इसी वेबसाइट से ही वेब चेकइन भी कर सकते हैं.

Published - January 26, 2021, 05:13 IST