कोरोना महामारी के कारण लोगों को काफी समय घर पर ही गुजारना पड़ रहा है. लेकिन जैसे-जैसे कोरोना के कारण लगी रोक हट रही है वैसे-वैसे लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं. अब कई लोग घूमने के लिए टूर भी प्लान कर रहे हैं. अगर आप भी ऐसा ही कुछ प्लान कर रहे हैं तो इसमें IRCTC आपकी मदद कर सकता है. IRCTC आपको बजट में राजस्थान की ट्रिप करने का मौका दे रहा है. IRCTC के इस राजस्थान भ्रमण के दौरान बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर घूमने का मौका मिलेगा. छह रात सात दिन के इस पैकेज में आपको इन चार शहरों की रौनक और धरोहर देखने का मौका मिलेगा.
राजस्थान के इन चार शहरों की सैर के लिए आपको 33,760 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होंगे. वहीं 2 से 4 साल के बच्चों के लिए आपको 12,655 रुपये चुकाने होंगे. वहीं 5 से 11 साल के बच्चों के लिए आपको 30 हजार रुपये देने होंगे. इसी के साथ IRCTC आपको एक साथ दो या तीन लोगों की बुकिंग करने पर डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इस खर्च में आपको डिनर, लंच के साथ रहने और घूमने की सुविधा भी रेलवे की और से दी जाएगी.
राजस्थान घूमने के लिए इस IRCTC की ओर से दिए जा रहे इस टूर की शुरुआत 9 अक्टूबर 2021 से होगी जो 15 अक्टूबर 2021 को खत्म होगी.
IRCTC ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग शहरों में यात्रियों के रुकने की व्यवस्था की है. जिसमें यात्रियों को तीन रात जयपुर में रुकने के लिए मिलेगी. इसके बाद एक रात जोधपुर और एक रात जैसलमेर में रुकना होगा. वहीं एक रात बीकानेर में गुजारने का मौका भी IRCTC आपको देगा. आपके सफर के दौरान रेलवे की ओर से आपको एक टूर मैनेजर की सुविधा भी दी जाएगी.
IRCTC के इस टूर पैकेज को लेने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट से भी टूर बुक करा सकते हैं. इसके अलावा आप टिकट काउंटर से जाकर भी यह बुकिंग का लाभ ले सकते हैं.
Feast your eyes with panoramic views of gorgeous palaces, grand forts, historic edifices & other architectural marvels that abound in the desert state of #Rajasthan. Know more about this 7D/6N air tour package on https://t.co/vlVj07zvuJ
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 17, 2021