राजस्थान की सैर करने का मौका दे रहा है IRCTC, जानें सारी डिटेल

IRCTC आपको राजस्थान की ट्रिप करने का मौका दे रहा है. इस दौरान बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर घूमने का मौका मिलेगा. यह पैकेज छह रात और सात दिन का होगा

tourist, IRCTC, IRCTC offers, IRCTC Rajasthan offer

image: Pixabay, IRCTC के इस राजस्थान भ्रमण के दौरान बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर घूमने का मौका मिलेगा. छह रात सात दिन के इस पैकेज में आपको इन चार शहरों की रौनक और धरोहर देखने का मौका मिलेगा.

image: Pixabay, IRCTC के इस राजस्थान भ्रमण के दौरान बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर घूमने का मौका मिलेगा. छह रात सात दिन के इस पैकेज में आपको इन चार शहरों की रौनक और धरोहर देखने का मौका मिलेगा.

कोरोना महामारी के कारण लोगों को काफी समय घर पर ही गुजारना पड़ रहा है. लेकिन जैसे-जैसे कोरोना के कारण लगी रोक हट रही है वैसे-वैसे लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं. अब कई लोग घूमने के लिए टूर भी प्लान कर रहे हैं. अगर आप भी ऐसा ही कुछ प्लान कर रहे हैं तो इसमें IRCTC आपकी मदद कर सकता है. IRCTC आपको बजट में राजस्थान की ट्रिप करने का मौका दे रहा है. IRCTC के इस राजस्थान भ्रमण के दौरान बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, जैसलमेर घूमने का मौका मिलेगा. छह रात सात दिन के इस पैकेज में आपको इन चार शहरों की रौनक और धरोहर देखने का मौका मिलेगा.

राजस्थान की सैर के लिए कितना करना होगा खर्च

राजस्थान के इन चार शहरों की सैर के लिए आपको 33,760 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होंगे. वहीं 2 से 4 साल के बच्चों के लिए आपको 12,655 रुपये चुकाने होंगे. वहीं 5 से 11 साल के बच्चों के लिए आपको 30 हजार रुपये देने होंगे. इसी के साथ IRCTC आपको एक साथ दो या तीन लोगों की बुकिंग करने पर डिस्काउंट भी दिया जाएगा. इस खर्च में आपको डिनर, लंच के साथ रहने और घूमने की सुविधा भी रेलवे की और से दी जाएगी.

कब से कब तक होगा टूर

राजस्थान घूमने के लिए इस IRCTC की ओर से दिए जा रहे इस टूर की शुरुआत 9 अक्टूबर 2021 से होगी जो 15 अक्टूबर 2021 को खत्म होगी.

कहां कितने दिन की सैर कराएगा IRCTC

IRCTC ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग शहरों में यात्रियों के रुकने की व्यवस्था की है. जिसमें यात्रियों को तीन रात जयपुर में रुकने के लिए मिलेगी. इसके बाद एक रात जोधपुर और एक रात जैसलमेर में रुकना होगा. वहीं एक रात बीकानेर में गुजारने का मौका भी IRCTC आपको देगा. आपके सफर के दौरान रेलवे की ओर से आपको एक टूर मैनेजर की सुविधा भी दी जाएगी.

कहां से कर सकते हैं बुकिंग

IRCTC के इस टूर पैकेज को लेने के लिए आप अधिकारिक वेबसाइट से भी टूर बुक करा सकते हैं. इसके अलावा आप टिकट काउंटर से जाकर भी यह बुकिंग का लाभ ले सकते हैं.

Published - August 17, 2021, 02:51 IST