IRCTC दे रहा 11,340 रुपये में गोवा घूमने का मौका, तुरंत करें बुकिंग

IRCTC कम बजट में गोवा की सैर करने का मौका दे रहा है. इस पैकेज को ''वाइब्रेंट गोवा'' नाम दिया है. 11 रात-12 दिन के लिए आपको 11,340 रुपये देने होंगे

travel, covid, covid restrictions

11,340 रुपये में गोवा घूमने का मौका दे रहा है IRCTC

11,340 रुपये में गोवा घूमने का मौका दे रहा है IRCTC

गोवा जाने का सपना सभी का होता है. खासकर युवाओं की पसंदीदा टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक है गोवा भी है. ऐसे में अगर आप कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं और आपकी इच्छा समुद्र के आसपास घूमने की है तो IRCTC आपको कम बजट में गोवा की सैर करने का मौका दे रहा है. IRCTC ने इस पैकेज को ”वाइब्रेंट गोवा” नाम दिया है.IRCTC के इस टूर पैकेज का फायदा उठाकर आप समुद्र और उसके आसपास फैली हरियाली का मजा ले सकते हैं. 11 रात और 12 दिन के इस टूर पैकेज के लिए आपको मात्र 11,340 रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे यानी एक हजार रुपये प्रतिदिन के हिसाब से आप गोवा की सैर कर सकते हैं.

कब से शुरू होगा टूर

11 रात और 12 दिन के इस टूर पैकेज की शुरुआत आगामी 30 सितंबर से होगी. इस टूर का आखिरी दिन 11 अक्टूबर को रहेगा. टूर के दौरान यात्रियों को IRCTC की तरफ से एसी और स्लीपर क्लास का टिकट दिया जाएगा.

कितने रुपये चुकाने होंगे टूर के लिए

स्लीपर क्लास का टिकट लेने के लिए 11,340 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. वहीं अगर आप रेलवे की एसी कोच में सफर का मजा लेना चाहते हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 18,900 रुपये चुकाने होंगे. इस दौरान आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा भी रेलवे की ओर से दी जाएगी. वहीं पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए किसी प्रकार का फेयर नहीं लगेगा. लेकिन यदि आपका बच्चा पांच साल से ज्यादा का है तो आपको उसके लिए पूरा फेयर देना होगा.

कहां से होगी बुकिंग

रेलवे के इस सफर का लुत्फ उठाने के लिए आप ऑनलाइन पैकेज ले सकते हैं. इसके अलावा आप रेलवे के पर्यटक सुविधा केंद्रों, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के जरिए भी अपना टिकट बुक करवा सकते हैं.

कहां-कहां से मिलेगी ट्रेन में बोर्डिंग की सुविधा

आप IRCTC के इस पैकेज को बुक कराने के बाद कई स्टेशनों से ट्रेन में बोर्ड कर सकते है . आपको अगरतला, बदरपुर जंक्शन, गुवाहाटी – न्यू बोंगाईगांव, न्यू अलीपुरद्वार , न्यू कूच बिहार, न्यू जलपाईगुड़ी और मालदा टाउन से ट्रेन में बोर्डिंग की सुविधा मिलेगी.इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत अगरतला से होगी.

Published - August 18, 2021, 01:51 IST