IRCTC टूर पैकेज: 12,285 रुपये में दक्षिण भारत के ट्रैवल का उठाएं लुत्फ

IRCTC टूर पैकेजः ‘दक्षिण भारत यात्रा’ टूर पैकेज IRCTC ने शुरू किया है. 13 दिन और 12 रात के इस पैकेज के लिए आपको प्रति व्यक्ति 12,285 रुपये देने होंगे.

Indian Railways, train, railway, travel, indian train

टिकट काउंटर की भीड़ से बचने के लिए मोबाइल से खरीदें जनरल टिकट

टिकट काउंटर की भीड़ से बचने के लिए मोबाइल से खरीदें जनरल टिकट

अगर आप दक्षिण भारत की यात्रा करने का मन बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी (IRCTC) आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन साबित हो सकता है. दरअसल आईआरसीटीसी (IRCTC) ने यात्रियों के लिए ‘दक्षिण भारत यात्रा’ टूर पैकेज की शुरुआत की है. 13 दिन और 12 रात के इस पैकेज के लिए आपको प्रति व्यक्ति 12,285 रुपये देने होंगे. यानी हर दिन के हिसाब से आपको 945 रुपये की कीमत चुकानी होगी. यह यात्रा 10 सितंबर से शुरू हो रही  है. जिसके लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है.

‘दक्षिण भारत यात्रा’ टूर में इन जगहों को किया गया है शामिल

इस दक्षिण भारत यात्रा टूर पैकेज के लिए रेलवे की ओर से विशेष ट्रेन चलाई जा रही है. इस पैकेज को लेने वाले यात्रियों को रामेश्वरम, मदुरई, कन्याकुमारी, तिरुवनंतपुरम (पद्मनाभम मंदिर), तिरुचिरापल्ली, तिरुपति (बालाजी) और मल्लिकार्जुन की यात्रा कराई जाएगी.

कहां-कहां होंगे बोर्डिंग स्टेशन

‘दक्षिण भारत यात्रा’ स्पेशल ट्रेन 10 सितंबर की सुबह छह बजे जालंधर कैंट से चलेगी. यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई बोर्डिंग स्टेशन बनाए हैं. यात्री ट्रेन में बोर्डिंग लुधियाना, चंडीगढ़, अंबाला, कुरूक्षेत्र, करनाल, पानीपत, दिल्ली कैंट, गुरुग्राम, रेवाड़ी, अलवर और जयपुर से कर सकते हैं.

क्या मिलेगी सुविधा

10 सितंबर से शुरू होने वाली ये यात्रा 23 सितंबर तक चलेगी. यात्रा के दौरान अलग-अलग स्थानों पर घूमाने के साथ ही यात्रियों को धर्मशाला, खाना और नाश्ते के साथ चाय की भी व्यवस्था IRCTC की तरफ से की जाएगी. वहीं किसी हेल्थ इमरजेंसी से निपटने के लिए डॉक्टर की टीम भी साथ में रहेगी.

कैसे करें बुकिंग

IRCTC टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए पहले भी स्पेशल यात्रा ट्रेन चला चुका है. अगर आप भी दक्षिण भारत की यात्रा करने के इच्छुक हैं तो आप आईआरसीटीसी (IRCTC) के इस पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. यात्रा की बुकिंग करने के लिए आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट bit.ly/3jgcAK6. पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके अलावा आप रेलवे के जोनल ऑफिस में जाकर भी अपने लिए इस पैकेज को बुक करा सकते हैं. हालांकि इस टूर पैकेज के लिए सिट लिमिटेड हैं.

Published - August 3, 2021, 12:20 IST