IPL: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के मैच में एक तूफान आया. इस तूफान ने RCB को उखाड़कर रख दिया. बात हो रही है रवींद्र जडेजा की, जिन्होंने गेंद, बल्ले और फील्डिंग, तीनों ही मोर्चों पर कमाल कर दिया. हालांकि, IPL मैच से पहले 77.25 करोड़ रुपये की RCB का पलड़ा भारी लग रहा था. क्योंकि वह लगातार चार जीत के साथ अंक तालीका में शीर्ष पर थी. लेकिन, 53.3 करोड़ रुपये की CSK के खिलाड़ी जडेजा ने अपने दम पर पूरे मैच की कहानी पलटकर रख दी.
रवींद्र जडेजा का कमाल
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल के 14वें सीजन के 19वें मैच में विराट कोहली की अगुआई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 69 रन से हरा दिया. मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए जिसके बाद RCB टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 122 रन बना सकी. रवींद्र जडेजा ने नाबाद 62 रन बनाए, फिर गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और तीन विकेट झटके. RCB के पेसर हर्षल पटेल ने 3 विकेट झटके, लेकिन वह काफी महंगे साबित हुए और 51 रन लुटा दिए.
192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी टीम 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी. टीम के केवल 4 बल्लेबाज, देवदत्त पडिक्कल (34), ग्लेन मैक्सवेल (22), काइल जैमीसन (16) और मोहम्मद सिराज (12*) ही दहाई के आंकड़े को छू सके. कप्तान विराट कोहली 8 और धुरंधर एबी डिविलियर्स मात्र 4 रन ही बना सके. रवींद्र जडेजा ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और 4 ओवर में 13 रन देकर 3 विकेट झटके. उन्होंने डैन क्रिस्चियन को रन आउट भी किया. स्पिनर इमरान ताहिर ने 16 रन देकर 2 विकेट झटके जबकि सैम करेन और शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला.
आरसीबी ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 122 रन बनाए और चेन्नई ने इस मैच को 69 रन से जीत लिया. चेन्नई की यह मौजूदा सीजन की लगातार चौथी जीत है. इसी के साथ महेंद्र सिंह धोनी की टीम 8 अंकों के साथ तालिका में टॉप पर पहुंच गई है. आरसीबी के भी 8 अंक हैं लेकिन वह दूसरे नंबर पर है.
दमदार खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर एक नजर
Ravinder Jadeja (7 करोड़ रुपये): जडेजा की क्षमताओं पर CSK को विश्वास था. उन्होंने 28 गेंदों में 62 रन बनाए. बल्लेबाजी ही नहीं उन्होंने गेंद के मोर्चे पर खेल एकतरफा कर दिया. उन्होंने वाशिंगटन सुंदर 7 (11), ग्लेन मैक्सवेल 22 (15), और एबी डिविलियर्स 4 (9) को आउट किया. इसके अलावा डैन क्रिस्टीन 1 (3) को शानदार रन आउट किया. उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.
Faf Du Plessis (1.60 करोड़ रुपये): पिछले खेल से अपनी फॉर्म को जारी रखते हुए डु प्लेसिस ने 5 चौके और 1 छक्के के साथ 50 (41) रन ठोके. अपनी अर्धशतकीय पारी में उन्होंने पांच चौके और एक छक्का जडा.
ये रहे फिसड्डी
Virat Kohli (17 करोड़ रुपये): RCB के कप्तान चौथे ओवर की पहली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. सैम कुरेन ने उन्हें आठ रन के निजी स्कोर पर चलता किया. धोनी ने उन्हें विकेट के पीछे लपका.
AB de Villiers (11 करोड़ रुपये): पारी के 11 वें ओवर में RCB के लिए आखिरी उम्मीद एबी डिविलियर्स को भी जडेजा ने बोल्ड कर दिया. वे 9 बॉल पर चार ही रन बना सके.
Harshal Patel (20 लाख रुपये): 6 गेंदों के अंतराल में पटेल RCB के लिए नायक से खलनायक बन गए. पटेल ने अपने पहले 3 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट लिए. पटेल ने अपने अंतिम ओवर में छह 6 गेंदों में 37 रन लुटा दिए. अपने 4 ओवरों में 3 विकेट लेकर 51 रन दिए.
इस एकतरफा जीत के साथ, CSK आत्मविश्वास के साथ मुस्कराते हुए आगे बढ़ेगी, क्योंकि वे 28 अप्रैल को दिल्ली में SRH का सामना करेंगे. 27 अप्रैल को अहमदाबाद में RCB का सामना दिल्ली कैपिटल से होगा.