IPL 2021: आईपीएल की पिच पर आज का टूर्नामेंट बेहद खास होने जा रहा है. इस मैच पर सभी की निगाहें रहेंगी. आज पिच पर टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी उतरने जा रहा है. हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस की. आईपीएल के इतिहास में वो सबसे ज्यादा कीमत में बिकने वाले खिलाड़ी बने हैं. उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ में खरीदा है. इससे पहले आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत में युवराज सिंह (16 करोड़) बिके थे. मॉरिस इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम का हिस्सा थे. उन्हें आईपीएल 2020 की नीलामी में आरसीबी ने 10 करोड़ रुपये में खरीदा था.
IPL 2021 में आज मुकाबला है पूर्व चैंपियन राजस्थान रॉयल्स और नए नाम के साथ इस सीजन उतर रही पंजाब किंग्स के बीच. दोनों टीमों के लिए पिछला सीजन कुछ खास नहीं रहा था. दोनों फिसड्डी रही थीं. पावरप्ले में इनकी गेंदबाजी का इकॉनमी रेट सबसे खराब रहा था. पंजाब ने पिछले सीजन का अंत छठे नंबर पर रहकर किया था तो राजस्थान रॉयल्स की टीम सबसे नीचले पायदान पर रही थी. लेकिन, ये तमाम बातें अब इतिहास हो चुकी है. IPL 2020 से IPL 2021 तक आते आते बहुत कुछ बदल गया है. दोनों टीमों में भी और हालात में भी.
पंजाब के लिए खेलने उतरेंगे शाहरुख खान
उधर प्रीति जिंटा के पंजाब की टीम से शाहरुख खान खेलते दिख सकते हैं. जी नहीं, KKR के को-ऑनर या बॉलीवुड के बादशाह नहीं बल्कि क्रिकेटर शाहरुख खान. वहीं जो सैयद मुश्ताक अली में कमाल कर सुर्खियों में आए थे. और पंजाब ने मिनी ऑक्शन में उन्हें खुद से जोड़ा था.
संजू सैमसन के हाथ में है राजस्थान रॉयल्स की कमान
IPL 2020 भारत से दूर यूएई में खेला गया था. लेकिन IPL 2021 भारतीय मैदानों पर हो रहा है. दोनों टीमों ने भी कई परिवर्तन किए हैं. कुछ 18 फरवरी को हुए मिनी ऑक्शन के जरिए तो कुछ खुद की बदौलत. राजस्थान रॉयल्स की कमान अब युवा कप्तान संजू सैमसन के हाथ में है. तो पंजाब की टीम का नाम बदलकर किंग्स इलेवन पंजाब से पंजाब किंग्स हो गया है. इतना ही नहीं टीमों में कई नए खिलाड़ियों के जुड़ने से भी इस सीजन इनकी सेहत पर असर पड़ता दिखेगा.
दोनों टीमों में हैं एक से बढ़कर एक खिलाड़ी
आज का मुकाबला बेहद खास होगा. दोनों टीमों में प्लेइंग इलेवन चुनने से. दोनों टीमों में पावर हिटर्स की भरमार है. एक से बढ़कर एक खिलाड़ी दोनों टीमों हैं, जो अपने दम पर मैच पलट सकते हैं.
विराट का ‘लड़ाका’ आज करेगा राजस्थान से डेब्यू
IPL की पिच पर आज विराट का लड़ाका भी उतरेगा. तो पिछले सीजन तक विराट कोहली के लिए लड़ने वाला इस सीजन में राजस्थान की शान के लिए मैदान पर डटा दिखेगा. हम बात कर रहे हैं क्रिस मॉरिस और शिवम मावी की. दोनों खिलाड़ियों का आज होने वाले मुकाबले में राजस्थान की टीम से डेब्यू होता दिख सकता है.
आज के मुकाबले के लिए कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11
राजस्थान रॉयल्स: बेन स्टोक्स, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, रियान पराग, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, राहुल तेवतिया, श्रेयस गोपाल, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकट.
पंजाब किंग्स: केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, मोजेज हेनरिक्स,शाहरुख खान, जलज सक्सेना, रिले मेरेडिथ, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.