बड़ी खबर: अब नहीं होंगे IPL के मैच, कोरोना के खौफ से BCCI ने सस्पेंड किया लीग का 14वां सीजन

IPL 2021- कोरोना के चलते 3 मई को अहमदाबाद में खेला जाने वाला KKR Vs RCB का मैच पहले ही स्थगित हो चुका है. KKR के खभी खिलाड़ी क्वारंटीन हैं.

IPL 2021, IPL 2021 suspended, IPL 2021 suspension news, latest ipl news today, ipl updates today, BCCI, Covid-19, IPL Players Covid-19

IPL-2021 को कोरोना के कारण सस्पेंड कर दिया गया है. IPL के मौजूदा सीजन में सोमवार को केकेआर के दो खिलाड़ी सहित चेन्नई सुपर किंग्स के सपोर्ट स्टाफ और DDCA के ग्राउंडसमैन के कोविड-19 पॉजिटिव आने की खबर आई थी. वहीं, मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद के ऋिद्धिमान साहा और दिल्ली कैपिटल्स के अमित मिश्रा के कोविड-19 पॉजिटिव होने की खबर आई है, जिसके बाद आयोजकों ने आईपीएल को स्थागित करने का फैसला किया. बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने न्यूज एजेंसी को यह जानकारी दी.

KKR के खिलाड़ी निकले थे पॉजिटिव

केकेआर के वरुण च्रकवर्ती और संदीप वॉरियर का टेस्ट पॉजिटिव आया था. वहीं, CSK के गेंदबाजी कोच एल बालाजी भी पॉजिटिव निकले थे. इन सब कारणों को देखते हुए BCCI ने आईपीएल लीग के 14वें सीजन को फिलहाल सस्पेंड कर दिया है. लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए आयोजकों ने यह फैसला किया. सोमवार को केकेआर और आरसीबी के बीच मैच स्थगित कर दिया गया था जबकि मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाने वाला मैच भी स्थगित कर दिया था.

क्वारंटीन में हैं कई खिलाड़ी और टीमें

कोरोना के चलते 3 मई को अहमदाबाद में खेला जाने वाला KKR और RCB का मैच पहले ही स्थगित हो चुका है. KKR के खभी खिलाड़ी फिलहाल क्वारंटीन हैं. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स को भी क्वारंटीन में रहने को कहा गया है. सोमवार को IPL के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें KKR के 2 खिलाड़ी के अलावा CSK के 3 स्टाफ, जिनमें एक लक्ष्मीपति बालाजी थे. इनके अलावा DDCA के 5 ग्राउंड्समैन के भी कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आई.

Published - May 4, 2021, 01:30 IST