IPL 2021: कभी टूर्नामेंट के दौरान इस गेंदबाज के भाई ने कर लिया था सुसाइड, युवा खिलाड़ी ने मैच के बाद कही ये बात

IPL 2021: इस युवा पेसर ने अपनी काबिलियत से मैच में सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा. हालांकि इस गेंदबाज की एक कहानी भी सामने आई है.

IPL 2021, RR VS PBKS, rr, pkbs, ipl, ipl 2021 news, Chetan Sakariya

PTI

PTI

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स (RR) को इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को यहां पंजाब किंग्स (PBKS) के हाथों हार का सामना करना पड़ा. मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की ओर से एक ऐसा युवा मीडियम पेसर भी खेल रहा था जिसका ये डेब्‍यू मैच था. इस युवा पेसर ने अपनी काबिलियत से मैच में सभी का ध्‍यान अपनी ओर खींचा. हालांकि इस गेंदबाज की एक कहानी भी सामने आई है. इस गेंदबाज ने अपनी कठिन पारिवारिक पृष्ठभूमि के बावजूद न सिर्फ लीग में जगह बनाई बल्कि विपक्षी टीम के विकेट भी लिए और शुरू से ही दबाव बनाए रखा. हम बात कर रहे हैं राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के युवा मीडियम पेसर चेतन सकारिया (Chetan Sakariya) की. जिनका पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ डेब्यू मैच था.

टूर्नामेंट के दौरान भाई ने किया था सुसाइ़ड
चेतन साकरिया जनवरी 2021 में जब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में जब सौराष्ट्र की ओर से खेल रहे थे. तब घर पर उनके छोटे भाई ने सुसाइड कर ली थी. उस समय चेतन टीम के साथ बायो बबल में थे. ऐसे में उनके परिवार ने उन्हें इस बारे में कोई जानकारी भी नहीं दी. आईपीएल 2021 नीलामी में राजस्थान से जुड़ने के बाद चेतन ने कहा था कि अगर उनका छोटा भाई होता तो वह काफी खुश होता.

पारी में सबसे सफल गेंदबाज रहे
IPL 2021 में राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स का पहला ही मैच बेहद जबरदस्त रहा. इस मैच में दोनों टीमों ने 200 से ज्यादा रन ठोके. कई दिग्गज गेंदबाजों की मौजूदगी के बीच सबसे शानदार प्रदर्शन रहा 23 साल के सकारिया का. राजस्थान रॉयल्स के इस गेंदबाज ने पावरप्ले और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी की और पंजाब के दिग्गज बल्लेबाजों को न सिर्फ रन बनाने से रोका, बल्कि पारी में सबसे सफल गेंदबाज भी रहे.

नीलामी में इतने रुपये में राजस्‍थान ने था खरीदा
पिछली नीलामी में सौराष्ट्र के इस बाएं हाथ के गेंदबाज को 1.20 करोड़ रुपये की कीमत पर राजस्थान ने खरीदा. राजस्थान ने पहले ही मैच में सकारिया पर भरोसा जताया और युवा गेंदबाज ने भी निराश नहीं किया. सकारिया ने न सिर्फ पारी का पहला ओवर कराया, बल्कि आखिरी ओवर भी कराया. सकारिया ने पावरप्ले में अपने दूसरे ही ओवर में मयंक अग्रवाल को चालाक गेंदबाजी से छकाकर विकेट हासिल किया.

राहुल का विकेट हासिल किया
फिर आखिरी ओवर में सकारिया ने पहली ही गेंद पर चौका खाने के बाद बेहतरीन वापसी की और अगली ही गेंद पर शतक के करीब पहुंच चुके राहुल का विकेट हासिल कर लिया. इस पूरे ओवर में सकारिया ने सिर्फ 5 रन दिए और 2 विकेट झटके. इस तरह अपने 4 ओवरों में सकारिया ने सिर्फ 31 रन दिए और 3 विकेट झटके. दोनों टीमों के गेंदबाजों में वह सबसे किफायती भी साबित हुए.

कैच लेकर सबको चौंकाया
सकारिया के लिए पहला ही दिन शानदार रहा. अपनी गेंदबाजी के अलावा उन्होंने अपनी जबरदस्त फील्डिंग से भी सबको चौंकाया. 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर सकारिया ने फाइन लेग पर निकोलस पूरन का हैरतअंगेज कैच लपका. पूरन का शॉट सकारिया के पास से निकलने ही वाला था, कि उन्होंने अपने बाईं ओर हवा में लंबी छलांग लगाई और जबरदस्त तरीके से कैच लपक लिया.

Published - April 13, 2021, 07:25 IST